विधानसभा अध्यक्ष ने नवाजे पंचायत प्रतिनिधि

नौरा पंचायत में सम्मान समारोह के दौरान विपिन सिंह परमार ने किया सम्मानित, खेल मैदान के लिए दिए तीन लाख

दिव्य हिमाचल टीम-पालमपुर
सुलाह हलके की ग्राम पंचायत नोरा में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के लिए आयोजित सम्मान समारोह में विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। श्री परमार ने कहा कि ग्राम पंचायत के विकास की जिम्मेदारी उनके कंधों पर है। सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन पंचायत के माध्यम से ही होगा। उन्होंने कहा कि महिला कल्याण और सशक्तिकरण के लिए स्वर्ण जयंती संबल योजना आरंभ करने का प्रावधान किया गया है, जिसमें 65 से 69 वर्ष की आयु की वरिष्ठ महिलाओं को 1000 प्रतिमाह सामाजिक सुरक्षा पेंशन उपलब्ध करवाने के लिए 55 करोड़ रुपए अतिरिक्त व्यय किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि बेटियों की शादी के लिए शगुन नाम की नई योजना भी आरंभ की जा रही है। इसमें अनुसूचित जाति, जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के बीपीएल परिवारों की बेटियों के विवाह के समय 31000 रुपए का अनुदान उपलब्ध करवाया जाएगा। इस योजना पर भी 50 करोड में व्यय किए जाएंगे।

लोक निर्माण उपमंडल धीरा के अंतर्गत विभिन्न कार्यों पर 27 करोड़ 43 लाख रुपए व्यय किए जा रहे हैं। उन्होंने नोरा में खेल मैदान के लिए तीन लाख और पार्क तथा जिम इत्यादि के लिए दो लाख देने की घोषणा की। इसके पश्चात सुलाह विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पंचायत समिति सदस्यों और 42 पंचायतों के प्रधानों, उपप्रधानों और वार्ड सदस्य को सम्मानित किया। कार्यक्रम में जिला भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष हरिदत्त शर्मा, मंडल अध्यक्ष देशराज शर्मा, महामंत्री विपिन जम्वाल, खंड विकास समिति की अध्यक्ष कुसुम लता चौधरी, उपाध्यक्ष राजेश मेहता, स्थानीय ग्राम पंचायत के प्रधान विकास धीमान, उपप्रधान गुरदेव सिंह, रमेश परिहार, मदन ठाकुर, एसडीएम धीरा विकास जम्वाल, बीडीओ सुलाह सिकंद्र कुमार, बीडीओ भवारना संकल्प गौतम सहित नवनिर्वाचित विभिन्न पंचायतों के समिति सदस्य, प्रधान, उपप्रधान, वार्ड सदस्य एवं अधिकारी उपस्थित रहे।