एलआईसी शिमला मंडल ने बनाया रिकार्ड

By: Mar 4th, 2021 12:47 am

दिव्य हिमाचल टीम- पालमपुर
भारतीय जीवन बीमा निगम शिमला मंडल ने 201 करोड़ का सिंगल प्रीमियम बजट करके रिकार्ड स्थापित किया है। वहीं, 2.08 लाख पालिसी बजट के लक्ष्य में से अब तक शिमला डिवीजन 1.58 लाख पालिसी कर चुका है। मार्च में शेष 50000 पालिसी के लक्ष्य के मुकाबले 62000 पालिसी करने के प्रति शिमला डिवीजन कृतसंकल्प है। यह बात कुफरी में आयोजित शिमला मंडल की विकास अधिकारी व अभिकर्ता सम्मान समारोह में पालमपुर के विकास अधिकारियों व अभिकर्ताओं सहित शिमला के लगभग 100 अभिकर्ताओं को सम्मानित करते हुए वरिष्ठ मंडल प्रबंधक अरुण राजदान ने विपणन प्रबंधक अशोक ठाकुर, प्रबंधक विक्रय देसराज ठाकुर व जयकृष्ण रैणा ने कही। श्री राजदान ने कहा कि शिमला डिवीजन अभी तक 376 करोड़ प्रथम प्रीमियम आय अर्जित कर चुका है। वहीं, दावा भुगतान में भी शिमला मंडल अब तक 756 करोड़ रुपए का भुगतान इस वितीय वर्ष में किया है।

वरिष्ठ मंडल प्रबंधक अरुण राजदान ने शिमला डिवीजन के सभी अभिकर्ताओं को मार्च में 62000 पालिसी के लक्ष्य में पूर्णाहुति डालने का आह्वान किया वही। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को बीमा के लाभ एवं आवश्यकता के बारे में जागरूक करने तथा इससे लाभान्वित करने के लिए सघन अभियान चलाने का आह्वान किया। इस अवसर पर पालमपुर के विकास अधिकारी मनोज कुंवर, आयुष व्यास के साथ-साथ देहरा के नवदीप कश्यप, सुशील कुमार, बिलासपुर से दिलवान सिंह राणा, चंबा से संजीव वासुदेवा, अंब से देवराज, शिमला से मनदीप कुंंवर व अन्य विकास अधिकारियों के साथ अभिकर्ताओं में सीमा चौधरी, संजय सूद, अजय पठानिया, शिमला देवी, सुमन, रेणु, सीमा, डायरेक्ट मार्केटिंग की चीफ आर्गेनाइजर अनिता तपन, हेमराज गौतम, गंगा राम व अन्य अभिकर्ताओं को सम्मानित
किए गए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App