मेहरचंद महाजन डीएवी कालेज फॉर वूमन में कला उत्सव पर कौशल विकास कार्यशाला का आयोजन

By: Mar 6th, 2021 12:05 am

निजी संवाददाता — चंडीगढ़

मेहरचंद महाजन डीएवी कालेज फॉर वूमन के डिपार्टमेंट ऑफ होम साइंस ने कला उत्सव (इन्कलकेटिंग आर्टिस्ट्री-टेकिंग लर्निंग बियॉन्ड क्लासरूम) शीर्षक पर तीन दिवसीय कौशल विकास कार्यशाला का आयोजन किया। पिडिलाइट इंडस्ट्रीज के सहयोग से आयोजित इस कार्यशाला का संचालन फेवीक्रिल आर्टिस्ट सुश्री संतोष ने किया। इस ऑनलाइन कार्यशाला में लगभग 45 प्रतिभागियों ने भाग लिया तथा की होल्डर, नेम प्लेट, वॉल हैंगिंग इत्यादि बनाना सीखा। इस विभाग के एक अन्य कौशल विकास कार्यक्रम में, केक और क्रंबल शीर्षक पर एक कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें प्रतिभागियों ने नवीन पाक कौशल कला सीखी। कार्यशाला में 53 से अधिक छात्राओं एवं स्टाफ के सदस्यों ने भाग लिया।

  इस आयोजन में कलिनरी एक्सपर्ट सुश्री संयोगिता विशेष रूप से आमंत्रित थी। प्रतिभागियों ने मल्टीग्रेन ब्रेड, दिलकश कुकीज, डोनट्स और सजावटी केक के साथ-साथ अन्य स्वास्थ्यवर्धक स्वस्थ व्यंजनों को बनाना सीखा। कालेज की प्रिंसीपल डा. निशा भार्गव ने होम साइंस विभाग के इन प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन वर्तमान समय की आवश्यकता हैं। ये न केवल प्रतिभागियों के कौशल में वृद्धि करते हैं, बल्कि भविष्य के लिए रोजगार एवं उधमिता के अवसर भी प्रदान करते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App