‘मिस हिमाचल’ फाइनलिस्ट ऐशिता टीन ग्लोरी ऑफ इंडिया, अब मिस यूनिवर्स पर नजर

‘दिव्य हिमाचल’ के मंच से जीत चुकीं मिस ब्यूटी एंजेल खिताब, अब मिस यूनिवर्स पर नजर

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-कुल्लू

हिमाचल के युवाओं को बेहतर मंच प्रदान करने वाला प्रदेश का नंबर-1 मीडिया गु्रप ‘दिव्य हिमाचल’ की बदौलत आज जिस मुकाम तक पहुंची हूं। शायद ही कभी मेरा यह सपना पूरा होता,जहां पर तक पहुंचने की उड़ान मैं रखती हूं। आज उस उड़ान को भरने भी लगी हूं। जी हां, यह कहना है कुल्लू की रहने वाली ऐशिता सिंह राजपूत का। ऐशिता की मानें, तो अगर ‘दिव्य हिमाचल’ के मिस हिमाचल इवेंट में उन्होंने कुल्लू में अगर ऑडिशन नहीं दिया होता, तो शायद वह फाइनल तक न पहुंचती और न ही उन्हें और आगे बढ़ने की हिम्मत मिल पाती। मिस हिमाचल में मिस ब्यूटी एंजेल का खिलाब पाने वाली ऐशिता सिंह राजपूत ने हाल ही में दिल्ली में मिस टीन ग्लोरी ऑफ  इंडिया का ताज जीता।

कुल्लू की ऐशिता सिंह राजपूत ने जीत हासिल कर आज कुल्लू व प्रदेश का नाम देश भर में रोशन किया है। अब ऐशिता की नजर अब थाईलैंड में आयोजित होने वाले मिस टीन ग्लोरी आफ यूनिवर्स पर है। ऐशिता इस कार्यक्रम में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी। गुरुवार को ऐशिता ने ‘दिव्य हिमाचल’ को बताया कि इस कामयाबी का श्रेय अपने पिता विनोद सिंह राजपूत और माता मोनिका सिंह राजपूत व गुरुजनों को जाता है। उन्होंने कहा कि ग्रूमिंग में शुरुआती दौर से ही वीरेश पठानिया ने सहयोग दिया।  इसके अलावा कुल्लू वैली स्कूल के प्रिंसिपल संजीव भारद्वाज ने भी उनको एग्जाम के समय में भी प्रतिस्पर्धा में भेजा और इन सभी लोगों के सहयोग से यह कामयाबी मिली है।