मोबाइल फूड वैन को हरी झंडी

रूपनगर में अलग-अलग इकालों का 15 अप्रैल तक करेगी दौरा

निजी संवाददाता — रूपनगर

फूड सेफ्टी और स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से पंजाब में फूड सेफ्टी ऑन वीलेज मुहिम के अंतर्गत मोबाइल फूड सेफ्टी वैन्ज चलाई जा रही हैं। इस संबंधी जिला रूपनगर में पहुंची मोबाइल फूड वैन को सिविल सर्जन रूपनगर डा. दविंदर कुमार ने हरी झंडी देकर रवाना किया। उन्होंने बताया क यह फूड सेफ्टी वैन जिला रूपनगर में 15 मार्च से 12 अप्रैल तक अलग-अलग इलाकों का दौरा करेगी। इसका मुख्य काम भोजन पदार्थ में मिलावट की जांच के लिए टेस्टिंग करना, आम जनता और खानपान वाली चीजों के विक्रेताओं को जागरूक करना है। यह वैन फूड टेस्टिंग के सभी प्रबंधों से लैस होगी। कोई भी व्यक्ति 50 रूपए प्रति सैंपल देकर खानपान वाली कोई भी वस्तु में मिलावट की जांच करवा सकता है।

वैन में ट्रेड स्टाफ का प्रबंध होगा जो कि मौके और ही टेस्ट करके सैंपल की रिपोर्ट देंगे। इस मौके  सहायक फूड कमिशनर मैडम हरप्रीत कौर ने बताया कि रूट प्लान मुताबिक 15 मार्च को बेला चौक, 16 मार्च को ज्ञानी जैल सिंह नगर, 17 मार्च को पुल बाजार, पुराना बस स्टैंड, 18 मार्च को नजदीक डीएवी पब्लिक स्कूल, 19 मार्च को नजदीक टोल प्लाजा, 22 मार्च श्री बुंगा साहिब, 23 मार्च श्री कीरतपुर साहिब, 24 और 29 श्रीआनंदपुर साहिब होले मोहल्ले पर, 30 और 31 मार्च अड्डा मार्केट नंगल, पहली अप्रैल मैन बस स्टैंड नूरपुरबेदी, पांच अप्रैल बैंसा, छह बेला, सात अप्रैल चमकौर साहिब, आठ और नौ अप्रैल बस स्टैंड मोरिंडा और 12 अप्रैल को रूपनगर में ट्रेड स्टाफ की तरफ से फूड टेस्ट के लिए सैपलिंग की जाएगी। इस मौके जिला ऐपीडी मालोजिस्ट डा. भीम सेन, फूड सेफ्टी अफसरज विवेक कुमार, राखी विनायक, डिप्टी मांस मीडिया अफसर्ज गुरदीप सिंह और राज रानी और जिला बीसीसी को-आर्डिनेटर सुखजीत कम्बोज उपस्थित थे।