मॉकड्रिल! पार्वती-दो में आई बाढ़

By: Mar 6th, 2021 12:42 am

राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के मौके पर आपदा से बचाव का किया अभ्यास

स्टाफ रिपोर्टर — भुंतर
जिला कुल्लू की पार्वती परियोजना में राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के मौके पर आपदा मॉकड्रिल का आयोजन शीलागढ़ में किया गया। इस मौके पर परियोजना की टीबीएम साइट पर अचानक बाढ़ की स्थिति पैदा होने के बाद किए जाने वाले बचाव कार्य का अभ्यास किया गया। इस कार्यक्रम में टनल में फंसे लोगों को बचाने के लिए की जाने वाली प्रक्रिया का अभ्यास सदस्यों ने किया। सदस्यों को अचानक आई बाढ़ से निपटने हेतु विस्तृत जानकारी दी गई और इस दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी जागरूक किया गया। कार्यक्रम में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, कुल्लू, अग्निशमन सेवाएं, गृह रक्षा विभाग, जिला चिकित्सा सेवा, वाटर एडवेंचर कंपनी एवं परियोजना के विभिन्न विभागों के साथ पार्र्वती-तीन पावर स्टेशन ने संयुक्त रूप से इस भाग लिया।

इस दौरान अस्थायी कंट्रोल रूम की स्थापना करने के साथ एनएचपीसी मुख्यालय फरीदाबाद, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, कुल्लू तथा टीबीएम साइट के बीच सफल समन्वयन का भी अभ्यास किया गया। परियोजना के महाप्रबंधक (प्रभारी) एलके त्रिपाठी ने इस दौरान कहा कि परियोजना में आपदा से निपटने के लिए पूरे इंतजाम हैं और किसी भी आपात स्थिति से निपटने को प्रबंधन तैयार हैं। इस मौके पर जिला प्रशासन व गृहरक्षा विभाग के साथ पार्वती परियोजना के अधिकारी भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App