विद्युत बोर्ड में कर्मचारियों की दरकार

By: Mar 3rd, 2021 12:10 am

बोर्ड लिमिटेड तकनीकी कर्मचारी संघ जुब्बल कोटखाई इकाई ने नए कर्मचारियों की भर्ती की उठाई मांग

स्टाफ रिपोर्टर, रोहडू

प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड तकनीकी कर्मचारी संघ जुब्बल कोटखाई-इकाई की आम बैठक इकाई प्रधान जोगिंद्र सिंह धौलटा की अध्यक्षता में लोक निर्माण विश्राम गृह जुब्बल में संपन्न हुई। इसमें संघ के प्रदेश उपप्रधान सुरेंद्र शर्मा ने विशेष अतिथि के रुप में शिरकत की बैठक में विद्युत मंडल जुब्बल के अधीन सरस्वतीनगर, जुब्बल, कोटखाई क्यारी तथा विद्युत मंडल बागी के तकनीकी कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। बैठक में जिन मांगों व मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई, उसमें मुख्य रूप से फील्ड तथा सब-स्टेशनों के लिए सरकार तथा बिजली बोर्ड द्वारा जो जूनियर टी-मेट और जूनियर हेल्पर की भर्तियां की गई हैं। इकाई द्वारा प्रदेश सरकार तथा विभाग का आभार व्यक्त किया गया। साथ ही मांग की गई कि अभी भी तकनीकी कर्मचारियों की और भर्ती की जानी चाहिए क्योंकि अभी भी पर्याप्त स्टाफ नहीं है, जो जूनियर टी-मेट तथा हेल्पर सब-स्टेशन विद्युत मंडल जुब्बल लिए भेजे जा रहे हैं।

उन्हें बिना भेदभाव के सर्वप्रथम उस अनुभाग तथा सब-स्टेशन में भेजे जाए, जहां पर स्टाफ की अत्यधिक कमी है। कर्मचारियों पर कार्य का अत्यधिक बोझ है। बैठक में सभी तकनीकी कर्मचारियों ने एक स्वर में संघ के केंद्रीय  नेतृत्व से अपील की है कि सरकार द्वारा बिजली बोर्ड का जो निजीकरण किया जा रहा है।कर्मचारियों के हितों को सुरक्षित किया जा सके। इसके अतिरिक्त अधीक्षण अभियंता परिचालन वृत्त रोहड़ू तथा अधिशासी अभियंता विद्युत मंडल जुब्बल से मांग की गई कि तकनीकी कर्मचारियों की पदोन्नति के लिए शीघ्र विभागीय पदोन्नति कमेटी को बिठाया जाए।  बैठक को इकाई सचिव रामचंद्र भारद्वाज वरिष्ठ उपप्रधान  रोशन लाल शर्मा  सहित  अन्य पदाधिकारियों ने भी  संबोधित किया संघ के प्रदेश उपप्रधान सुरेंद्र शर्मा ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए विश्वास दिलाया की कि कर्मचारियों की जो गंभीर समस्या है, उन्हें वह संघ की केंद्रीय कार्यकारिणी को अवगत करवाकर शीघ्र समाधान करने का भरसक प्रयास करेंगे। बैठक में  इकाई के  सचिव रामचंद्र भारद्वाज, वरिष्ठ उपप्रधान रोशन लाल शर्मा, गुलाब सिंह, भरौटा उपप्रधान जोगिंद्र सिंह, बिहारी लाल शर्मा, दिनेश कालटा, नरपाल, कोषाध्यक्ष श्याम लाल सहित समस्त कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App