मान्यता का मौका : हमीरपुर निजी स्कूल एफिलिऐशन के लिए 31 तक करें आवेदन

By: Mar 3rd, 2021 12:16 am

कार्यालय संवाददाता- हमीरपुर
प्राइवेट स्कूलों की पहली कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा तक के लिए मान्यता नवीनीकरण एवं नई मान्यता प्राप्त करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक हमीरपुर बलवंत कुमार नड्डा ने बताया कि जिला भर के प्राइवेट स्कूल 31 मार्च 2021 तक इसके लिए कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा मान्यता प्रदान करने हेतु निजी संस्थानों के निरीक्षण एक अप्रैल से शुरू किए जाएंगे। इस दौरान अगर कोई त्रुटी पाई जाती है, तो विभाग द्वारा निजी शिक्षण संस्थानों को 30 अप्रैल तक सूचित कर दिया जाएगा। उक्त संस्थानों को 15 मई, 2021 तक दर्शाई गई कमियां पूर्ण करनी होंगी। इस प्रक्रिया के उपरांत मान्यता प्रदानध्रद्द करने के आदेश 30 जून 2021 तक विभाग द्वारा जारी कर दिए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि मान्यता रेगुलेशन एवं आवेदन पत्र कार्यालय की वेबसाइट पर ही उपलब्ध होगा। निजी शिक्षण संस्थान इसे पहली मार्च से डाउनलोड कर इसमें मांगी गई समस्त जानकारी भरकर कार्यालय को भेज सकते हैं। मान्यता प्राप्ति से पूर्व कोई भी निजी शिक्षण संस्थान अपने स्कूल में किसी विद्यार्थी को प्रवेश नहीं देगा, अन्यथा छात्रों को होने वाली हानि और भरपाई के लिए संस्थान स्वयं उत्तरदायी होगा। उन्होंने आग्रह किया है कि समस्त निजी संस्थान आवेदन से पूर्व विस्तृत जानकारी के लिए राइट टू एजुकेशन एक्ट, 2009 और राईट ऑफ चिल्ड्रन टू फ्री एण्ड कंपल्सरी एजुकेशन, हिमाचल प्रदेश रूल्ज, 2011 का गहन अध्ययन अवश्य करें, ताकि कौन से महत्वपूर्ण दस्तावेजों को मान्यता आवेदन के साथ संलग्न किया जाना है। उस बारे सही जानकारी मिल सके। सभी संस्थानों को अन्य निर्धारित दस्तावेजों के साथ-साथ चीफ फॉयर आफिसर से नवीनतम फायर से टी प्रमाण पत्र एवं लोक निर्माण विभाग से बिल्डिंग सेफ्टी प्रमाण पत्र संलग्न करना आवश्यक होगा। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय में केवल कक्षा प्रथम से लेकर आठवीं तक की मान्यता हेतू भेजे जाने वाले आवेदन ही स्वीकार किया जाएंगे। नई मान्यता शुल्क कक्षा एक से कक्षा आठ तक 10 हजार रुपए, कक्षा छठी से आठवीं तक पांच हजार रुपए तथा मान्यता नवीनीकरण शुल्क 500 रुपए रहेगा। सभी आवेदनकर्ता संस्थानों का मान्यता शुल्क इस बार भी ई-चालान, चालान पेमैंट गेटवे के माध्यम से जमा करवाया जाना है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App