पुलिस ए टीम ने जीती क्रिकेट प्रतियोगिता

शहीद तंजनि छुल्टिम की याद में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन, मंत्री डा. रामलाल मार्कंडेय ने विजेताओं को किया सम्मानित

निजी संवाददाता-केलांग
तकनीकी शिक्षा सूचना प्रौद्योगिकी एवं जनजातीय विकास मंत्री डा. रामलाल मार्कंडेय ने रविवार को शहीद तंजनि छुल्टिम क्रिकेट मेमोरियल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इसमें शहीद तंजनि के चाचा राजू बतौर गेस्ट ऑफ ऑनर शामिल हुए। डा. रामलाल मार्कंडेय राजू को शाल व टोपी पहनकर उनका स्वागत किया।

डा. रामलाल मार्कंडेय ने कहा कि जहां जिलस में स्नो फेस्टिवल का आयोजन चल रहा है, वहीं युवाओं को खेलकूद के माध्यम से स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित करने के उद्देश्य से लाहुल-स्पीति के वीर सपूत शहीद सिपाही तंजनि छुल्टिम की स्मृति में इस आयोजन को किया जा रहा है। शहीद तंजनि छुल्टिम क्रिकेट मेमोरियल प्रतियोगिता के विजेता पुलिस ए टीम व उपविजेता जहालामा 12 टीम को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। विजेता टीम को शहीद तंजनि छुल्टिम जी के चाचा ने ट्रॉफी प्रदान की। विक्की भानू फाइनल मैच में मेन ऑफ दि मैच रहे व तेंजिन मैच ऑफ दि सीरीज रहे।