कोरोना वैक्सीनेशन को स्वयं करें प्री-रजिस्ट्रेशन

डीसी ऋग्वेद ठाकुर ने लोगों से की अपील, मंडी में तीसरे चरण में 1.50 लाख को लगेगा कोरोना रोधी टीका

स्टाफ रिपोर्टर — मंडी
मंडी जिला में कोरोना टीकाकरण के तीसरे चरण में करीब 1.50 लाख लोगों को कोरोना रोधी टीका लगाया जाएगा। इनमें 60 साल से अधिक आयु और 45 से 59 साल तक के विभिन्न रोगों से ग्रसित लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। जिला में 15 अप्रैल तक इन सभी को कवर कर लिया जाएगा। यह बात उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने गुरुवार को कोरोना टीकाकरण अभियान से संबंधित जिला टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। उपायुक्त ने लोगों से कोरोना टीकाकरण के लिए कोविन पोर्टल पर खुद प्री. रजिस्टे्रशन करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कोविन पोर्टल पर अपना पंजीकरण स्वयं करें। यह अपने मोबाइल फोन से किया जा सकता है। टीका करण के लिए अपना नजदीकी केंद्र और समय तय कर लें और तय शेड्यूल के अनुसार ही टीकाकरण केंद्र पर आएं, ताकि वहां अनावश्यक इंतजार न करना पड़े। उन्होंने कहा कि बिना पंजीकरण के टीकाकरण केंद्र में एक साथ बड़ी संख्या में लोग आने से मौके पर पंजीकरण करने में काफी समय खर्च होता है, जिससे लोगों को अनावश्यक प्रतीक्षा करनी पड़ती है। ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि जिन लोगों को कोविन पोर्टल पर खुद पंजीकरण करने में दिक्कत आ रही है, जिला प्रशासन उनकी मदद करेगा। आशा कार्यकर्ताओं के जरिए घर-घर जाकर कोविन पोर्टल पर उनका पंजीकरण सुनिश्चित किया जाएगा। इसके अलावा पंचायतों में सचिव और तकनीकी सहायक टीकाकरण के लिए बुजुर्गों का पंजीकरण सुनिश्चित बनाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुरूप जिला प्रशासन सभी लोगों की सहायता के लिए तत्पर है।

उन्होंने आश्वस्त किया कि 15 अप्रैल तक जिला में सभी बुजुर्गों को टीकाकरण अभियान में कवर कर लिया जाएगा। इसलिए हड़बड़ी से बचें, केवल अपना पूर्व पंजीकरण अवश्य करवा लें, ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो। जिला प्रशासन पूरी मदद के लिए प्रतिबद्ध है। उपायुक्त ने कहा कि अभी जिला में स्वास्थ्य विभाग के 28 केंद्रों में कोरोना टीकाकरण सुविधा उपलब्ध है। 14 मार्च के बाद जिला में स्वास्थ्य विभाग के करीब 400 टीकाकरण केंद्र सक्रिय हो जाएंगे, जिससे लोगों को टीकाकरण केंद्र चुनने के लिए ज्यादा विकल्प उपलब्ध होंगे। बैठक में जिला चिकित्सा अधिकारी डा. देवेंद्र शर्मा ने बताया कि जिला में पहली मार्च से शुरू हुए तीसरे चरण के कोरोना टीकाकरण के तहत तीन मार्च तक करीब 436 बुजुर्गों व बीमार व्यक्तियों को कोरोना रोधी टीका लगाया गया है। वहीं, इससे पहले 11450 स्वास्थ्य व आंगबाड़ी कर्मियों और 4491 फ्रंट लाइन कोरोना योद्धाओं का टीकाकरण किया गया है। डा. देवेंद्र शर्मा ने कहा कि 45 से 59 साल तक के विभिन्न रोगों से ग्रसित लोगों का टीकाकरण हेतु पंजीकरण के लिए किसी पंजीकृत चिकित्सक से बीमारी के संदर्भ में प्रमाण पत्र लेना होगा। ऐसे व्यक्ति मोबाइल से प्रमाण पत्र का फोटो खींच कर कोविन पोर्टल पर अपना पंजीकरण करते हुए वह फोटो अपलोड करें। बैठक में जिला स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश ठाकुर और डा. अरिंदम राय ने कोरोना वैक्सीनेशन अभियान की प्रगति और आगे की योजना पर विस्तार से जानकारी दी।