पंजाब किंग्स के सह-मालिक नेस वाडिया बोले, आईपीएल के शुरुआती मैचों में बैन हो दर्शकों की एंट्री

दिव्य हिमाचल ब्यूरो— नई दिल्ली
इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। बीसीसीआई की तरफ से बहुत जल्द शेड्यूल घोषित कर दिया जाएगा। इस बार आईपीएल का आयोजन भारत में ही होगा, लेकिन वेन्यू को लेकर विवाद बढ़ता चला जा रहा है। पंजाब किंग्स के सह-मालिक नेस वाडिया ने बीसीसीआई से मोहाली को वेन्यू लिस्ट में शामिल न किए जाने को लेकर सवाल किया है। साथ ही उन्होंने सलाह दी है कि दर्शकों को शुरुआती मैचों को देखने की अनुमति न दी जाए। वाडिया ने कहा, हमने स्थल चयन के मानदंडों का पता लगाने के लिए बीसीसीआई को लिखा है।
हम जानना चाहते हैं कि उन्होंने हमें क्यों नहीं चुना है। हम पंजाब में खेल होने की उम्मीद कर रहे थे। पंजाब में कोविड-19 से प्रभावितों की संख्या अपेक्षाकृत कम है और मंगलवार को वहां 635 नए मामले दर्ज किए गए। वहां एक्टिव मामलों की संख्या 4853 है। वाडिया ने हालांकि कहा कि द्विपक्षीय सीरीज की तुलना में आईपीएल काफी बड़ा आयोजन है और कम से कम टूर्नामेंट की शुरुआत में सुरक्षा की दृष्टि से दर्शकों से बचा जा सकता है।