नेरी कालेज के ऋषभ को बेस्ट थीसिस अवार्ड

By: Mar 4th, 2021 12:05 am

निजी संवाददाता — रंगस

औद्योनिकी एवं वाणिकी महाविद्यालय नेरी के मृदा विज्ञान एवं जल प्रबंधन विभाग के स्नातकोत्तर छात्र ऋषभ पवार को कृषि तकनीक विकास संस्था द्वारा बेस्ट थीसिस पुरस्कार द्वारा सम्मानित किया है। इन्हें यह पुरस्कार मेरठ में 26 से 28 फरवरी को ग्लोबल अपरोचीस इन नेचुरल सोरस मैनेजमेंट फॉर क्लाइमेट समारट एग्रीकल्चर ड्यूरिंग पैडेमिक एरा ऑफ कोविड-19 अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में प्रदान किया गया। ऋषभ पवार ने स्नातकोत्तर स्तर पर भिंडी में एकीकृत पोषक तत्त्व प्रबंधन पर अनुसंधान किया है। इस उपलब्धि के लिए कालेज के डीन डा. कमल शर्मा ने ऋषभ पवार एवं उनके गाइड डा. अनिल धीमान को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि नेरी कालेज एवं डा. यशवंत सिंह परमार विश्वविद्यालय के लिए यह सम्मान की बात है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App