परीक्षाओं में मूल्यांकन को मांगें सहमति प्रपत्र

By: Mar 6th, 2021 12:05 am

धर्मशाला। 10वीं व जमा दो की परीक्षाओं के नियमित व एचपी एसओएस से संबंधित उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन हेतु प्रदेश भर में 45 उत्तरपुस्तिका वितरण व प्राप्ति मूल्यांकन केंद्र के लिए विभिन्न विषयों की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य हेतु बोर्ड द्वारा प्रदेश के सभी स्कूलों से हैड/सब एग्जामिनर्स परीक्षक की नियुक्ति के लिए ऑनलाइन सहमति पत्र आमंत्रित किए हैं। इसके लिए जानकारी संबंधित स्कूल की यूजर आईडी पर उपलब्ध करवा दी गई है। मुख्य परीक्षक के लिए सरकारी स्कूलों के नियुक्त नियमित अध्यापक/प्राध्यापक को संबंधित विषय को पढ़ाने का अनुभव कम से कम 10 वर्ष होना चाहिए, जबकि उपपरीक्षक के लिए सरकारी स्कूलों के नियमित, पैरा अध्यापक तथा अनुबंध के आधार पर नियुक्त अध्यापक/प्राध्यापक को संबंधित विषय को पढ़ाने का अनुभव कम से कम तीन साल होना चाहिए।

 इसके अतिरिक्त सरकारी स्कूलों में नियुक्त पीटीए अथवा एसएमसी शिक्षक तथा बोर्ड से संबद्धता प्राप्त शिक्षण संस्थानों में लगातार कार्यरत अध्यापक/प्राध्यापक जो कि संबंधित विषय को पढ़ाने का कम से कम चार वर्ष लगातार का अनुभव रखते हैं, वह स्नातक स्तर तक स्वयं पढ़ा हो, उपपरीक्षक के लिए पात्र होंगे। पात्र अध्यापक/प्राध्यापक 31 मार्च तक संबंधित स्कूल की यूजर आईडी के माध्यम से संबंधित विषय की उत्तरपुस्तिकों के मूल्यांकन के लिए मुख्य/उप परीक्षक हेतु ऑनलाइन सहमति पत्र अपलोड कर सकते हैं। अपलोड किए गए सहमति पत्र हार्ड कॉपी अलग से बोर्ड को उपलब्ध करवाने की आवश्यक्ता नहीं है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App