शास्त्री के बैचवाइज साक्षात्कार 15 से

By: Mar 6th, 2021 12:39 am

प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक सीताराम बंसल ने दी जानकारी

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-कुल्लू
उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा सीताराम बंसल ने कहा कि जिला कैडर से संबधित सी एंड वी वर्ग शास्त्री अध्यापक के बैचवाइज साक्षात्कार आनी के लिए 15 मार्च को, बंजार के लिए 16 मार्च को, जबकि कुल्लू के अभ्यर्थियों के लिए 17 मार्च, 2021 को प्रात:दस बजे उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा कुल्लू के कार्यालय में निश्चित किए गए है। बंसल ने कहा कि उम्मीदवारों को रोजगार कार्यालय से प्राप्त सूचियों के अनुसार साक्षात्कार पत्र जारी कर दिए गए हैं, जिसमें शास्त्री अध्यापक सामान्य वर्ग बैच-2009, अनुसूचित जाति बैच-2012 अनुसूचित जनजाति बैच-2005 आर्थिक रूप से कमजोर बैच -2010 अनुसूचित जाति बीपीएल बैच-2007 अन्य पिछड़ा वर्ग सामान्य बैच -2012, अन्य पिछड़ा वर्ग, बीपीएल बैच 2010 वार्ड ऑफ फ्रीडम फाइटर, सामान्य बैच-2015 तक के उम्मीदवार को बुलाया गया है, जिन उम्मीदवारों को बुलावा पत्र नहीं मिले हैं, वे सीधे भी उपरोक्त वांछित बैच अनुसार काउंसिलिंग में मांगे गए दस्तावेजों सहित उपस्थित हो सकते हैं।

उपनिदेशक ने कहा कि सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के अलावा हिमाचली प्रमाणपत्र, पिछड़ा क्षेत्र पंचायत प्रमाणपत्र, भूमिहीन प्रमाणपत्र जिसकी एक हेक्टेयर से कम भूमि हो बेरोजगार होने का प्रमाणपत्र, विकलांगता प्रमाणपत्र एनएसएस एएनसीसी भारत स्काउट एंड गाइड मेडल विनर खेल राष्ट्र स्तरीय बीपीएल प्रमाण पत्र वार्षिक आय प्रमाणपत्र जिसमें आय 40 हजार से कम हो, विधवा प्रमाण पत्र, तलाक शुदा प्रमाण पत्र, छह माह का संबंधित पद से प्रशिक्षण प्रमाण पत्र, आर्थिक रूप से कमजोर प्रमाण पत्र इत्यादि सलंग्न करें। इसके अतिरिक्त अन्य जिलों से भी 15 मार्च से 17 मार्च के बीच प्रात: 10 बजे से सायं पांच बजे तक कभी भी आकर अपनी उपस्थिति काउंसिलिग में दे सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए उपनिदेशक के कार्यालय में उपस्थित होकर अथवा दूरभाष नम्बर 019022-22679 पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App