कुल्लू अस्पताल में डाक्टरों की कमी

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — कुल्लू
तीन जिलों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने वाले क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में डाक्टरों की भारी कमी चल रही है, जिससे लोग बीमार होने पर परेशान हो रहे हैं। कुल्लू अस्पताल में डाक्टर नहीं मिलने से लोगों को उपचार के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। उपचार के लिए निजी अस्पताल या मंडी अस्पताल के लिए जाना पड़ रहा है। पिछले लंबे समय से अस्पताल में कई विशेषज्ञ डाक्टर नहीं हेैं। अस्पताल में शिशु विशेषज्ञ डाक्टर नहीं होने से भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। बीमार होने पर बच्चों को अपना अस्पताल छोड़कर मंडी अस्पताल या निजी अस्पताल जाना पड़ रहा है। गरीब लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

जिला परिषद मौहल वार्ड के सदस्य गुलाब सिंह ने मुख्यमंत्री को पाती लिखी, जिसमें अस्पताल में चल रही डाक्टरों की कमी को पूरा करने की मांग की है। जिला परिषद सदस्य गुलाब सिंह का कहना है कि अस्पताल में डाक्टर नहीं होने से लोग बेहाल हो गए हैं। उनका कहना है कि ज्यादा शिशु रोग विशेषज्ञ डाक्टर नहीं होने से बीमार होने पर बच्चों का उपचार करना मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि मौहल वार्ड के तहत आती ग्राम पंचायत मौहल, बल्ह, शिलीहार, बाराहार, खड़ीहार, भूलंग, पीज सहित मौहल जिला परिषद वार्ड की 17 पंचायतों के लोगों के साथ-साथ जिला कुल्लू के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वार्डवासी वीर चंद और तुलजू राम का कहना है कि उपचार के लिए क्षेत्र के लोग अपने क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू पहुंच रहे हैं, लेकिन यहां डाक्टर नहीं मिलने से उपचार के लिए निजी अस्पताल जाना पड़ रहा है। ऐसे में गरीब लोगों को दिक्कतें आ रही हैं और भारी भरकम पैसा खर्चा हो रहा है।