यूटी में अभी तक 364 लोगों की संक्रमण से मौत, 214 नए संक्रमित मरीज मिले

By: Mar 24th, 2021 12:07 am

दिव्या हिमाचल ब्यूरो — चंडीगढ़

चंडीगढ़ शहर में कोरोना संक्त्रमण के मामले पिछले एक सप्ताह के दौरान अचानक बढ़ गए है। चंडीगढ़ में आज कोरोना के 214 नए मरीज मिले है। चंडीगढ़ में कोरोना संक्त्रमण मरीजों का आंकड़ा 2066 तक पहुंच गया है। इसके साथ ही मंगलवार को 126  कोरोना संक्रमण दे पीडि़त मरीज तंदरुस्त होकर  अपने घर वापस आ गए है। वहीं, एक कोरोना पीडि़त मरीज की मौत हो गई । संक्त्रमण के बढ़ने का कारण लोगों का मास्क न यूज नहीं करना और सोशल डिस्टेंसिंग को भूल जाना हो सकता है। इसी कारण प्रशासन की ओर से अब कोरोना गाइड लाइन का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ चालान काटने की प्रक्त्रिया फिर से शुरू की गई है। शहर के प्रशासक ने डीसी और पुलिस को निर्देश दिए है कि जो व्यक्ति सार्वजनिक स्थानों पर नियमों का पालन नहीं करता है उसके चालान काटे जाए। आने वालों दिनों में प्रशासन सख्ती की जा सकती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App