साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन बोले, आईपीएल में क्रिकेट नहीं बस पैसे पर ध्यान

नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन इन दिनों पाकिस्तान क्रिकेट लीग खेल रहे हैं। डेल स्टेन का एक इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा, जिसमें वह पाकिस्तान सुपर लीग को इंडियन प्रीमियर लीग से बेहतर बता रहे हैं। स्टेल की इस प्रतिक्रिया पर आईपीएल फैंस खासा नाराज दिखे और उन्होंने ट्विटर पर स्टेन की जमकर क्लास लगाई है। डेल स्टेन ने कहा, जब आईपीएल खेलने जाते हैं, तो वहां इतने बड़े स्कावाड होते हैं। इसलिए कभी खिलाड़ी क्रिकेट से ज्यादा पैसे को महत्त्व देने लगते हैं। पर पीएसएल में क्रिकेट ज्यादा महत्त्व रखता है। स्टेन के इस कमेंट के बाद सोशल मीडिया पर फैंस स्टेन को जमकर लताड़ लगा रहे हैं।