पानी के टैंक से की छेड़छाड़

निजी संवाददाता-डैहर
सुंदरनगर उपमंडल के डैहर उपतहसील की ग्राम पंचायत बरोटी में शरारती तत्वों द्वारा गांव को पेयजल आपूर्ति करने वाले मुख्य भंडारण टैंक के लोहे के ढक्कन के साथ छेड़छाड़ करते हुए उखाडऩे का मामला सामने आया है। भंडारण टैंक के साथ हुई छेड़छाड़ का पता सबसे पहले गुरुवार सुबह वाटर गार्ड नवीन कुमार को चला, जब वह रोजाना की तरह पानी छोडऩे के लिए मुख्य भंडारण टैंक के पास पहुंचा तो पाया कि टैंक का लोहे का ढक्कन से शरारती तत्त्वों द्वारा छेड़छाड़ करते हुए उखाड़ा दिया गया है और ढक्कन पर ताला जस का तस लगा हुआ था। शरारत का पता चलने के बाद वाटर गार्ड ने ग्रामीणों की सुरक्षा को देखते हुए और पानी में कुछ मिलाए जाने की संभावना को देखते हुए पानी की सप्लाई नहीं की और फोन पर जल शक्ति विभाग के जेई अनुभाग डैहर महेंद्र सिंह को सूचना दी गई।

इसके साथ वाटर गार्ड नवीन कुमार द्वारा जल शक्ति विभाग के अधिकारियों के आदेश पर डैहर पुलिस चौकी में भी शिकायत पत्र दिया गया है। जल शक्ति अनुभाग डैहर के जेई महेंद्र सिंह का कहना है कि बरोटी गांव के पेयजल टैंक के साथ छेड़छाड़ करते हुए लोहे के ढक्कन को उखाडऩे की सूचना वाटर गार्ड से मिली जिसके बाद शुक्रवार को ग्रामीणों की सुरक्षा को देखते हुए गांव में पेयजल आपूर्ति नहीं कि गई है। डैहर पुलिस को भी वाटर गार्ड द्वारा शिकायत पत्र देते हुए सूचना दी गई है। गौरतलब रहे कि पहले भी दो वर्ष पूर्व इसी पेयजल भंडारण टैंक में शरारती तत्त्वों द्वारा तोडफ़ोड़ करते हुए पेयजल में गोबर मिलाया गया था, जिसके बाद पूरे गांव में गोबरयुक्त पानी सप्लाई हुआ था। मौके पर पुलिस व जल शक्ति विभाग के बड़े अधिकारियों ने मौका करते हुए छानबीन की गई थी, लेकिन कोई भी सफलता हासिल नहीं हुई थी और अब एकबार फिर उसी तरह की घटना की पुनावृत्ति सामने आई है।जिसके बाद अब बरोटी गांव के ग्रामीणों में दहशत के मौहाल है।