रूपनगर के सरकारी प्राथमिक स्कूलों में अध्यापक-अभिभावक सेरेमनी, जरनैल सिंह-चरनजीत सिंह सोढी ने की शिरकत

By: Mar 3rd, 2021 12:06 am

 जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक जरनैल सिंह, उपशिक्षा अफसर चरनजीत सिंह सोढी ने की शिरकत

निजी संवाददाता — रूपनगर

सरकारी प्राथमिक स्कूलों में अभिभावक-अध्यापक मिलनी दौरान बच्चों की कारगुजरी, सालाना परीक्षा की तैयारी, विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाना और कोरोना काल दौरान अध्यापकों की तरफ से विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाने के लिए बड़ी संख्या में अभिभावकों ने शिरकत की। इस संबंधी जिला शिक्षा अफसर प्राथमिक जरनैल सिंह और उप जिला शिक्षा अफसर चरनजीत सिंह सोढी ने बताया कि मिलनी दौरान स्कूलों में प्रि. प्राइमरी शिक्षा की जानकारी, नया दाखिला, पंजाब एजुकेयर ऐप्प का प्रयोग, मॉडल टेस्ट पेपरों को हल करना, नमूना प्रश्न पत्रों के द्वारा सालाना परीक्षा की तैयारी करना, दोपहर का खाना, स्मार्ट स्कूल और स्मार्ट कक्षा के कमरे, प्रोजेक्टर और एनईडी का प्रयोग और अन्य विकास कामों बारे चर्चा की गई। जिले के कई स्कूलों में अध्यापकों की तरफ से अभिभावकों पर फूलों की वर्षा भी की गई। इस अभिभावक मिलनी में भारी उत्साह देखने को मिला।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App