केसीसी बैंक से यूं बनाएं किसान क्रेडिट कार्ड

By: Mar 20th, 2021 11:41 pm

किसान क्रेडिट कार्ड मौजूदा समय में किसान भाइयों के लिए बेहद फायदेमंद है। प्रदेश के कई किसान ऐसे हैं, जिन्हें इस कार्ड को बनाने की जानकारी नहीं है। ऐसे किसानों की मदद के लिए अपनी माटी टीम ने केसीसी बैंक बगली शाखा के मैनेजर सुयेश शर्मा से बात की। सुयेश ने किसानों को आसान शब्दों में समझाते हुए कहा कि इस कार्ड पर महज सात फीसदी ब्याज लगता है। जो किसान समय पर भुगतान करते हैं, उन्हें ब्याज पर तीन फीसदी सबसिडी दी जाती है।

कूहली अव्वल जमीन हो, तो एक कनाल जमीन पर 20 हजार और बारानी अव्वल के लिए एक कनाल पर 16 हजार दिए जाते हैं। किसान को जमीन का पर्चा,ततीमा और भारमुक्त प्रमाण पत्र व स्टाम पेपर की जरूरत होती है। इसके अलावा दो गवाह जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि तीन लाख तक सात फीसदी ब्याज लगता है। उन्होंने कहा कि केसीसी बैंक हमेशा किसानों व अन्य ग्राहकों की सुविधा के लिए प्रयासरत है।

रिपोर्ट: विमुक्त शर्मा, एचडीएम


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App