निजी स्कूल के तीन ड्राइवरों को कोरोना

आरटीपीसीआर टेस्ट में हुआ वायरस का खुलासा, हमीरपुर में 25 पहुंचा एक्टिव मामलों का आंकड़ा

स्टाफ रिपोर्टर—हमीरपुर
जिला में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढऩा शुरू हो गए हैं। रविवार को भोरंज उपमंडल के तहत आने वाले एक निजी स्कूल के तीन सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। स्कूल चालकों के कोरोना संक्रमित निकले के बाद अब उनके प्राथमिक संपर्क में आने वाले अन्य लोगों के सैंपल होंगे।

फिलहाल चालकों के संक्रमित पाए जाने के बाद अब आगामी आदेशों तक निजी स्कूल बंद रहेगा। इस दौरान स्वास्थ्य महकमा प्राथमिक संपर्क तलाशकर उनके सैंपल लेगा। इसके साथ ही तीन अन्य लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जानकारी के अनुसार रविवार को छह लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अर्चना सोनी ने बताया कि आरटीपीसीआर टेस्ट में इनकी पुष्टि हुई है। पॉजिटिव पाए गए लोगों में भोरंज के एक निजी स्कूल में कार्यरत 53, 48 और 40 वर्षीय तीन व्यक्ति और गांव समोह की 36 और 40 वर्षीय दो महिलाएं शामिल हैं। इनके अलावा मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर में भी 28 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डा. अर्चना सोनी ने बताया कि रविवार को जिला में रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए कुल 17 सैंपल लिए गए, जिनमें से कोई भी पॉजिटिव
नहीं पाया गया। रविवार को छह नए मामले सामने आने के बाद अब जिला में एक्टिव मामलों की संख्या 25 पहुंच गई है।