शिवरात्रि  उत्सव पर निकाली ‘जागो’, नंगल में भोले शंकर के भजनों पर झूमी संगत, महौल भक्तिमय

By: Mar 6th, 2021 12:05 am

निजी संवाददाता — नंगल

भगवान भोले शंकर के विवाह उत्सव के उपलक्ष में देर शाम शिव सेना बाल ठाकरे की नंगल इकाई द्वारा ‘जागो’ कार्यक्रम का आयोजन किया। नंगल की पहाड़ी मार्केट में स्थित कांगड़ा वेलफेयर सोसायटी के मैदान के निकट त्रिवेणी मंदिर से शुरू हुई यह जागो सबसे पहले अड्डा मार्केट में स्थित नंगल मंडल भाजपा के अध्यक्ष व पार्षद राजेश चौधरी के घर पंहुची। यहां परिजनों व अन्य संगतों ने भोले शंकर की इस जागो का भव्य स्वागत किया। इसके उपरांत यह जागो मोहल्ला राज नगर में राधाकृष्ण मंदिर के अध्यक्ष पंण्जीत राम शर्मा के घर पंहुची वहां भी इस जागों का शांनदार स्वागत किया गया और इसके उपरांत यह जागों राधाकृष्ण मंदिर पंहुची यहां रिवन काटने की रस्में अदा होने के उपरांत भगवान भोले नाथ के भजनों से चारों और का महौल भक्ति मय रंग में रंग गया।

 इस मौके पर भारी संख्या में संगतों के लिए नाना प्रकार के व्यजनों के लंगर परोसे गए। गौरतलब है कि आठ मार्च को शिव सेना बाल ठाकरे की नंगल इकाई द्वारा राष्ट्रीय संगत बाबा बाल जी महाराज व स्वामी साध्वा नंद जी के नेतृत्व में 38 वी प्रदेश स्तरीय शोभा यात्रा क्षेत्र के धार्मिक संगठनों के सहयोग से निकाली निकाली जा रही है उसी उपलक्ष्य में 16 फरवरी से प्रभात फेरियां निकाली जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App