जिला में वीकेंड से कड़े तेवर दिखाएगा मौसम

कार्यालय संवाददाता-शिमला
शिमला में वीकेंड पर फिर से मौसम कड़े तेवर दिखा सकता है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के तहत जिला में छह व सात मार्च को अनेक स्थानों पर गर्जन के साथ बारिश, ओलावृष्टि और तूफान चलेगा। इसके लिए विभाग द्वारा यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की मानें, तो जिला शिमला में 11 मार्च तक मौसम खराब बना रहेगा। इस दौरान कुछ स्थानों पर गर्जन के साथ बारिश, ओलावृष्टि व तूफान चलेगा। जिला में अगर बारिश-बर्फबारी होती है, तो लोगों को पड़ रही गर्मी से राहत की उम्मीदें जगी हैं।

जिला शिमला के अधिकतर क्षेत्रों में शुक्रवार को दिन के समय मौसम साफ बना रहा। शिमला में दिन भर धूप खिली रही। तेज धूप के खिले रहने से अधिकतम तापमान में बढौतरी आई है। अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री तक का उछाल आया है। तापमान में इजाफा आने से शिमला में दिन के समय लोगों को मई व जून जैसी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है।