बिलासपुर में सीवरेज ट्रीटमेंट व्यवस्था पर नहीं हो पा रहा काम

दिव्य हिमाचल ब्यूरो—बिलासपुर
श्रीनयनादेवी के विधायक राम लाल ठाकुर ने बिलासपुर शहर में सीवरेज ट्रीटमेंट की व्यवस्था पर काम शुरू न होने को लेकर विधानसभा के बजट सत्र में सवाल उठाया। उन्होंने बताया कि विधानसभा में जिन जिन प्रश्नों पर उन्होंने चर्चा मांगी थी उसके अनुसार बिलासपुर नगर में सीवरेज मल निकासी योजना की प्रशासनिक अनुमोदन एवं व्यय स्वीकृति सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने दो फरवरी 2012 को 2155.80 लाख की राशि का प्रावधान किया गया है। रामलाल ठाकुर ने कहा कि यह मसला उन्होंने दोबारा से 20 अक्तूबर 2020 को उठाया था, लेकिन अभी तक भी प्रदेश सरकार इसका एडीएफ नहीं करवा पाई और बिलासपुर में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का काम जस का तस पड़ा है।

इसके अलावा विधानसभा में कुछ अन्य प्रश्नों में जो जवाब मांगा गया था उसके अनुसार रामलाल ठाकुर ने बताया कि आशा मझारी-जुखाला सिंचाई योजना 30 वर्ष पहले बनाई गई थी अब उसकी रिपेयर हेतु विधायक प्राथमिकता में 12 जनवरी 2021 में डलवाई गई है।राम लाल ठाकुर ने कहा कहा कि बिलासपुर की उन्नति और श्री नयना देवी जी विधानसभा क्षेत्र की प्रगति के लिए वह हमेशा वचनबद्ध रहे हैं।