आबकारी विभाग ने जांचे ठेके

ओवरचार्जिंग की शिकायत पर विभागीय अधिकारियों ने किया शराब कीदुकानों का औचक निरीक्षण

दिव्य हिमाचल ब्यूरो—बिलासपुर
जिला बिलासपुर में मदिरा की दुकानों पर बीयर व शराब निर्धारित मूल्य से अधिक पैसे वसूलने वालों के खिलाफ राज्य कर व आबकारी विभाग ने शिकंजा कस दिया है। ऐसे दुकानदारों के चालान करके आगामी कार्रवाई के लिए आलाधिकारियों को भेजने की तैयारी की जा रही है। पिछले तीन दिनों के भीतर विभाग ने जिला में ओवर चार्जिंग के करीब 12 चालान किए हैं। यह कार्रवाई विभाग के पास लगातार आ रही शिकायतों के आधार पर की गई है। जानकारी के मुताबिक राज्य कर व आबकारी विभाग के पास मदिरा की दुकानों पर शराब व बीयर के निर्धारित मूल्य से अधिक पैसे वसूलने की शिकायतें आ रही थीं, जिस पर कार्रवाई करते हुए विभाग के अधिकारियों ने आबकारी अधिनियम के तहत जिला बिलासपुर में मदिरा की दुकानों का औचक निरीक्षण किया।

इस दौरान पाया गया कि कुछ आबकारी अनुज्ञापियों द्वारा सरकार द्वारा निर्धारित खुदरा मूल्य से अधिक मूल्य पर बीयर व शराब की बिक्री की जा रही है। अधिकारियों द्वारा मौके पर ही तय दाम से अधिक मूल्य पर शराब बेचने पर मदिरा की दुकानों का चालान किया गया। इस बारे में अधिकारियों द्वारा आबकारी लाइसेंसधारियों को निर्देश दिए गए कि वे मदिरा की बिक्री निर्धारित मूल्य के अनुसार करें और बिल भी जारी करें। साथ ही सख्त निर्देश दिए गए कि यदि उक्त आदेशों की उल्लंघना की पुनरावृत्ति पाई जाती है, तो संबंधित लाइसेंसधारक का लाइसेंस रद्द करने की संस्तुति उच्चाधिकारियों को की जाएगी। बताते चलें कि मदिरा की दुकानों पर अधिक मूल्य वसूलने की शिकायतें विभाग के पास जिला भर से पहुंच रही थी। जिसके चलते विभाग ने बड़े स्तर पर कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि ओवर चार्जिंग की समस्या को लेकर विभाग की टीमें फील्ड में तैनात हैं। बिना शिकायतों के भी टीमें ओवर चार्जिंग पर नजर रखे हुए रहती हैं। सभी दुकानों पर विभाग के अधिकारियों के संपर्क नंबर होते हैं, यदि किसी को भी ओवर चार्जिंग की समस्या लगती है, तो सीधे विभाग को संपर्क किया जा सकता है। ओवर चार्जिंग को लेकर सेल्जमैन से बहस करने के बजाए विभाग को शिकातय करें। ताकि, ऐसे दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा सके। जिला में कहीं भी ओवर चार्जिंग को लेकर कोई दिक्कत आती है, तो तुरंत विभाग को सूचित करें।