एकमात्र गिरि जल विद्युत परियोजना हांफी

By: Apr 11th, 2021 12:22 am

जिला में गर्मियों की शुरुआत में ही 60 मेगावाट की परियोजना सिमटी तीन मेगावाट विद्युत उत्पादन पर

सिटी रिपोर्टर- नाहन
गर्मियों की शुरुआत में ही जिला सिरमौर की एकमात्र 60 मेगावाट जल विद्युत परियोजना हांफ गई है। 60 मेगावाट विद्युत जनरेशन करने वाली गिर जल विद्युत परियोजना मात्र एक लाख यूनिट प्रतिदिन के हिसाब से ही विद्युत उत्पादन कर पा रही है, जबकि 60 मेगावाट की जल विद्युत परियोजना में प्रतिदिन साढ़े 14 लाख यूनिट विद्युत उत्पादन दर्ज होता है। अप्रैल माह में ही गिरि नदी में मात्र चार क्यूसेक जल प्रवाह दर्ज होने से गिरि जल विद्युत परियोजना की विद्युत उत्पादन क्षमता पर असर पड़ा है। हालांकि गिरिनगर पावर हाउस को उत्तराखंड राज्य से विद्युत सप्लाई योजना अनुसार प्राप्त हो रही है। वहीं मांग के अनुसार गिरिनगर पावर हाउस से विद्युत सप्लाई जारी है, लेकिन खुद परियोजना विद्युत उत्पादन को गिरि नदी में जल स्तर में आई गिरावट से केवल एक लाख विद्युत यूनिट तक ही विद्युत सप्लाई उत्पादन कर पा रहा है।

बता दें कि अभी गर्मी की केवल शुरुआत ही है। वहीं यदि आगामी दिनों में बारिश का स्पैल ड्राई रहता है तो विद्युत उत्पादन पर और गहरा असर पड़ेगा। उधर आवासीय अभियंता गिरिनगर इंजीनियर राहुल राणा ने बताया कि गिरि नदी में वर्तमान में चार क्यूसेक जल प्रवाह रह गया है, जिससे केवल तीन मेगावाट तक ही विद्युत उत्पादन हो पा रहा है। बता दें कि जिला सिरमौर की गिरि नदी पर 60 के दशक की गिरि जल विद्युत परियोजना जिला की एकमात्र कमाऊ हाइड्रो परियोजना है जो कि अपने उच्चतम दिनों में 60 मेगावाट विद्युत उत्पादन करती है। गिरि जल विद्युत परियोजना लगाातर गिरि नदी के घटते जल स्तर खासतौर पर गर्मियों में गहराते असर के चलते विद्युत उत्पादन के कमजोर स्पैल से गुजरती है जिसे केवल बरसात ही संजीवनी देती है। गौर हो कि गिरि जल विद्युत परियोजना को गिरि स्टेज-2 की महत्त्वाकांक्षी राष्ट्रीय परियोजना से लगातार 23 क्यूसेक पानी प्रति सेकेंड मिलना है, जिससे हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट को वर्ष भर 60 मेगावाट विद्युत उत्पादन का दौहन हो पाएगा। उधर क्षेत्रवासियों का मानना है कि गिरि जल विद्युत परियोजना पर गिरि नदी से हो रही पेयजल सप्लाई योजना से भी जल स्तर पर असर पड़ रहा है। सोलन के अलावा जिला मुख्यालय नाहन को गिरि नदी पेयजल आपूर्ति की जा रही है। उधर हाइड्रो इंजीनियर का कहना है कि यदि गिरि नदी के 40 वर्षों के डाटा का आकलन किया जाए तो गिरि नदी के जल स्तर पर असर पड़ा है। बहरहाल जिला सिरमौर की एकमात्र गिरि जल विद्युत परियोजना पर गर्मियों की शुरुआत में ही विपरीत असर पड़ा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App