कोरोना रोकने में सहयोग देंगे पंचायत प्रतिनिधि

प्रशासन ने दिए पंफलेट, लोगों को टीकाकारण और बचाव पर करेंगे जागरूक

स्टाफ रिपोर्टर—हमीरपुर
जिला में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए नवनिर्वाचित पंचायत जनप्रतिनिधियों का भी भरपूर सहयोग लिया जाएगा। इस संबंध में जनप्रतिनिधियों को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन ने एक पंफलेट जारी किया है। इस पंफलेट में पंचायत जनप्रतिनिधियों के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। किसी भी क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का मामला सामने आने पर उस क्षेत्र के पंचायत जनप्रतिनिधियों को क्या कदम उठाने चाहिएं तथा वे किस प्रकार मरीज की मदद कर सकते हैं।

ये सभी दिशा-निर्देश पंफलेट में शामिल किए गए हैं। कांटेक्ट ट्रेसिंग यानि संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए अन्य लोगों का ब्यौरा प्राप्त करना, माइक्रो कंटेनमेंट जोनों में सभी नियमों की अनुपालना के लिए सहयोग करना, लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करना तथा कोरोना से संबंधित अन्य सावधानियों के प्रति आम लोगों को जागरूक करना और अन्य दिशा-निर्देशों का जिक्र भी इस पंफलेट में किया गया है। उपायुक्त देवश्वेता बनिक ने बताया कि कोरोना संक्रमण को रोकने में पंचायत जनप्रतिनिधि बहुत ही महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकते हैं। इसलिए जिला प्रशासन ने पंचायत प्रतिनिधियों को जागरूक करने के लिए पंफलेट प्रकाशित किए हैं।