चकाचक होंगी गलियां अब नहीं होगी दिक्कत

खन्ना, 23 अप्रैल (निसं)

शहर में सीवरेज का कार्य चलते हर वार्ड में जो गलियां खोदी गई थीं और जिसके चलते लोगों को गलियों में गुजरते वक्त भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है, उसे पहले हल किया जाएगा। ये शब्द खन्ना नगर काउंसिल प्रधान की कुर्सी पर बैठते ही नए चुने गए प्रधान कमलजीत सिंह लद्दड़ व उपप्रधान जतिंदर पाठक ने कहे। नगर काउंसिल खन्ना की सेनिटेशन शाखा के साथ शहर की सफाई संबंधी विशेष मीटिंग की इस मीटिंग में कार्य साधक अफसर नगर काउंसिल खन्ना चरनजीत सिंह व अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों को संबोधित करते हुए उपाध्यक्ष जतिंदर पाठक ने कहा कि खन्ना शहर की सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। अगर आपको किसी भी सामान की समस्या है, वह मिलेगा, परंतु अपनी ड्यूटी तनदेही से निभाएं। इस मौके पर चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर हरविंदर सिंह, सेनेटरी इंस्पेक्टर गुलशन कुमार, सेनेटरी सुपरवाइजर अश्विनी कुमार, सीएफ नवरीत कौर, काउंसलर संदीप घई, सुरिंदर बावा, अमरीश कालिया आदि हाजिर थे।