टिक्कर खत्रीयां-दिम्मी सड़क का भूमिपूजन

By: Apr 18th, 2021 12:55 am

1.83 करोड़ रुपए में बनने वाले मार्ग की विधायक कमलेश कुमारी ने रखी नींव

निजी संवाददाता-भोरंज
भोरंज विधायक कमलेश कुमारी ने टिक्कर खत्रीयां से दिम्मी सड़क जो एक करोड़ 83 लाख की लागत से निर्मित होगी उसका विधिवत रूप से भूमिपूजन कोरोना नियमों की अनुपालन करते हुए किया। कार्यक्रम में संबोधित करते हुए पंचायत प्रधान नीलम कुमारी ने कहा कि हम सब का सौभाग्य है कि हमें कमलेश कुमारी जैसी विधायक मिली है जो पूरे विधानसभा क्षेत्र में समान विकास करवा रही है और विकास की नई गाथा लिख लिख रही है। इस अवसर मंडल अध्यक्ष देशराज शर्मा ने कहा कि प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल के नेतृत्व में पूरे हिमाचल प्रदेश में विकास हुआ है और उनके नेतृत्व में प्रत्येक गांव को सड़क पहुंची है और उन्हें सड़कों वाला मुख्यमंत्री कहा जाता है, परंतु विधायक कमलेश कुमारी ने उन सड़कों का रखरखाव करके जो उदाहरण प्रस्तुत किया है इसके लिए वह बधाई की पात्र हैं।

इस मौके पर विधायक कमलेश कुमारी ने संबोधित करते हुए कहा कि इस विधानसभा क्षेत्र को पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल के नेतृत्व में व पूर्व शिक्षा मंत्री स्व आईडी धीमान के मार्गदर्शन में सर्वागंीण विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि सांसद अनुराग ठाकुर जो केंद्र में वित्त मंत्री हैं हिमाचल की आवाज को संसद में बुलंद कर रहे हैं। उन्होंने कहा शीघ्र ही आपके क्षेत्र का अवाह देवी से डेरापुर सड़क आठ करोड़ की लागत से बनकर तैयार होगी। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष देशराज शर्मा, मंडल महामंत्री अशोक ठाकुर, चमन ठाकुर,अधिशाषी अभियंता वीरेंद्र गुलेरिया, सहायक अभियंता रतन कौंडल, पंचायत प्रधान नीलम अरोड़ा, मंडल उपाध्यक्ष राकेश ठाकुर, भाजपा जिला सचिव पुष्पा ठाकुर, महिला मोर्चा मीडिया सह प्रभारी बीना सिंह, ग्राम केंद्र अध्यक्ष बलदेव, बूथ अध्यक्ष सुरजीत सहित अन्य मौजूद रहे ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App