टीके लगवाने को आगे आएं लोग

By: Apr 12th, 2021 12:01 am

देश के प्रथम मतदाता श्याम सरन नेगी बोले, मास्क जरूरी

दिव्य हिमाचल ब्यूरो- रिकांगपिओ
देश में एक बार पुन: कोरोना कहर बरपाने लगा है। बढ़ते प्रकोप को देखते देश के प्रथम मतदाता श्याम शरण नेगी भी चिंतित हो गए हैं। उन्होंने देश व प्रदेश वासियों से कोरोना टीका लगवाने की अपील की है ताकि कोई भी वेक्सीन को लगाने से महरूम न रहे। 104 वर्षीय श्याम सरन नेगी ने स्वयं भी कोरोना वैक्सीन का डोज़ लगा चुके हंै।

श्याम शरण नेगी ने कहा कि वेक्सिनेशन के बाद कोई तकलीफ नहीं हुई है। इस लिए कोरोना से बचाव के लिए सभी लोग टीके लगवाएं। साथ ही लोगों से अपील किया कि वेक्सिनेशन के बाद, मास्क लगाना, सामाजिक दूरी व हाथ धोने की प्रक्रिया जारी रखें। गौर रहे कि किन्नौर के कल्पा निवासी मास्टर श्याम सरन नेगी देश के प्रथम मतदाता हैं। लोकसभा व विधानसभा चुनावों में नेगी मतदाताओं से मतदान करने की अपील करते रहते हैं। इस बार नेगी देशवासियों से कोविड टीका लगाने की अपील कर रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App