नालागढ़ में 773 पहुंचे कोरोना के एक्टिव केस

उपमंडल में अब तक 3921 मामलों में 2910 ने दी कोरोना को मात,66 हजार से अधिक सैंपलों की हो चुकी जांच

आरुणि पाठक-नालागढ़
नालागढ़ उपमंडल में कोविड ने अब पांव पसार दिए है। क्षेत्र में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 773 हो गए है। प्रतिदिन औसतन 100 लोग कोरोना संक्रमितों के आ रहे हैं। एक समय फरवरी माह में क्षेत्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या नाममात्र थी, लेकिन आज स्थिति गंभीर हो गई है। यही कारण है कि कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर प्रशासन द्वारा उपतहसील पंजैहरा के समूचे क्षेत्र की बाड़बंदी करनी पड़ी है। उपमंडल में आए कुल 3921 मामलों में से फ्रेश वेव वाले 179 अनेट्रेसेबल है और फ्रेश वेव के 33 माइग्रेटिड है। इन मामलों में से 2910 लोग रिकवर भी हुए है। कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर जहां कोविड टीकाकरण महोत्सव अभियान जोरों पर चला हुआ है, वहीं सरकार द्वारा नई गाइडलाइन भी जारी की गई है, वहीं उपमंडल प्रशासन द्वारा भी सख्ती बढ़ा दी है। हॉटस्पॉट क्षेत्रों में सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिडक़ाव शुरू करके इस प्रभावित इलाकों को सेनेटाइज किया जा रहा है, जबकि बिना मास्क पहनने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। स्वास्थ्य विभाग ने भी कोरोना की सैंपलिंग का कार्य जोरों पर चला दी है, वहीं वैक्सीनेशन भी चरम पर है। यही नहीं अब उद्योगों में भी स्वास्थ्य विभाग की टीमें जाकर कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया गया है।

नालागढ़ उपमंडल से 66 हजार से अधिक सैंपल लिए जा चुके हैं, जिसमें आरटीपीसीआर के 45 हजार से अधिक, रैपिड एंटीजन टेस्टिंग के 20 हजार से अधिक व ट्रू नॉट के 415 सैंपल शामिल है, जिनमें से 3921 लोग कोविड के सामने आए है। बीएमओ नालागढ़ डा. केडी जस्सल ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग पूरी तन्मयता के साथ जुटा है और पॉजिटिव आए लोग दुरुस्त भी हो रहे हैं और टीकाकरण ने भी रफ्तार पकड़ी हुई है। क्षेत्र में अब तक करीब 23 हजार से अधिक कोरोना की डोज लगाई जा चुकी है। एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर प्रशासन पूरी सर्तकर्ता बरते हुए है और अधिक मामलों वाले क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन भी बनाया गया है, वहीं हॉटस्पॉट व भीड़भाड़ वाले इलाकों को पूरी तरह से सेनेटाईज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन और कोरोना को लेकर सरकार व प्रशासन की जारी हिदायतों से ही इस पर काबू पाया जा सकता है, इसलिए लोग अपना टीकाकरण करवाएं और सरकार और प्रशासन द्वारा कोविड-19 को लेकर जारी दिशा-निर्देशों का पूरी तरह से पालन करें। (एचडीएम)