प्रदेश में हर घर को मिलेगा नल

By: Apr 18th, 2021 12:01 am

भोरंज –उपमण्डल भोरंज के अंतर्गत केंद्रीय वित्त एवं कारपोरेट राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने धमरोल के अंबेडकर भवन में आयोजित पंचायत प्रतिनिधि सम्मान कार्यक्रम में कहा कि भाजपा सरकार जो वायदा करती है उसे निभाती भी है। चाहे वह किसी भी क्षेत्र में हो उसे पूरा किया है।

उन्होंने कहा चाहे कुछ वर्ष पूर्व जबसे केंद्र में भाजपा सरकार बनी थी। तब भाजपा ने बायदा किया था कि हर घर को बिजली देंगे.आज हर घर में बिजली हैए हर गांव में बिजली पहुंचाएंगे हर गांव में बिजली पहुंचा दी है, हर घर को शौचालय देंगे हर घर में शौचालय बनबा दिया गया, हर परिवार का बैंक खाता खुलवाएंगे हर परिवार का बैंक खाता खुलवा दिया, सरकार ने बायदा किया था कि पैसा सीधे बैंक में ट्रांसफर करवाएंगे करवा दिया। उन्होंने कहा कि अब हर घर को नल और नल से स्वच्छ जल देने का काम केंद्र सरकार शीघ्र पूरा करेगी। इस पर भी मोदी सरकार काम कर रही है। भोरंज के बहुत से क्षेत्रों में पानी की समस्या है जिसके समाधान के लिए भोरंज विधायक भी लगतार अग्रसर हैं। प्रधानमंत्री की सरकार ने देश के लिए जल जीवन मिशन के अंतर्गत 50, 110 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App