बिना अंगूठा लगाए राशन दे सरकार

निजी संवाददाता -भोरंज
उपभोक्तओं को डिपो में बायोमीट्रिक मशीन पर राशन देने के लिए अंगूठा लगवाया जा रहा है। कोरोनाकाल में मशीन के माध्यम से संक्रमण फैल सकता है। कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन सरकार और खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की ओर से लोगों की जान जोखिम में डाली जा रही है। लोगों मे सुबेदार किशन चंद, भागी रथ, सूबेदार बलजीत, यशवंत, मनोहर लाल, धर्म चंद, राजेन्द्र सिंह, प्रताप चन्द इत्यादि लोगों ने मांग की है कि बिना अंगूठा लगाए राशन दिया जाए ताकि लोग करोना संक्रमण से बच सकें।

सीनियर सिटीजन भरेड़ी के लोगों ने बताया कि प्रदेश सरकार ने करोना के चलते स्कूल, कालेज सब बंद कर दिए हैं और डिपुओं में राशन अंगूठा लगा कर दिया जा रहा है। जिससे करोना का खतरा बढ़ रहा है और लोग डरे हुए हैं। डिपो में नियम लागू किया गया है कि बिना बायोमीट्रिक में अंगूठा लगाए राश्न नहीं मिलेगा। यानि की डिपो राशन कार्ड होल्डर की जब तक हाजिरी नहीं लगेगी, तब तक लोगों को राशन नहीं मिलेगा। इसके बावजूद अभी इस नियम को नहीं हटाया गया है। हिमाचल की बात करें तो यहां लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। ऐसे में बायोमीट्रिक में अगर अंगूठें के निशान को स्कैन नहीं करेंगेए तो राशन नहीं मिलेगा। कुछ डिपो होल्डर का कहना है कि अगर बायोमीट्रिक मशीन को बार बार सेनेटाइज किया जाता है तो ये फिर काम करना बंद कर देती है। ऐसे में इसे ज्यादा समय सेनेटाइज भी नहीं किया जा सकता है। हिमाचल में लाखों राशन कार्डधारक हैं। ऐसे में लोगों के लिए अब मुश्किलें खड़ी हो गई है। सरकार की ओर से राशन की चोरी को रोकने के लिए बायोमीट्रिक प्रणाली को शुरू किया गया है। राशन कार्ड को आधार से लिंक किया गया है। राशन कार्ड में दर्ज परिवार का कोई भी सदस्य बायोमीट्रिक में अंगूठा लगाकर उसे स्कैन कर सकता है। किस महीने किस राशन कार्ड धारक को कितना राशन मिलाए इसका पूरा ब्यौरा ऑनलाइन रहता है। हालांकि, राशन की चोरी रोकने के लिए सही तरीका है।