मेन रास्ते की हालत खराब

By: Apr 21st, 2021 12:21 am

चिंतपूर्णी में सीवरेज पाइप लाइन डालने की खुदाई के कारण रास्ता खराब, श्रद्धालुओं को हो रही परेशानी

स्टाफ रिपोर्टर-चिंतपूर्णी
चिंतपूर्णी के शिव तालाब मार्ग और मेन बाजार में सीवरेज की पाइप लाइन डालने की खुदाई से मंदिर को जाने वाले मेन रास्ते की हालत काफी खराब हो गई है। बाहरी राज्यों से यहां आने वाले श्रद्धालुओं को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। वहीं, मेन बाजार और तालाब को जाने वाली सीढिय़ों पर की गई खुदाई से वहीं, स्थानीय दुकानदार खासे परेशान हंै। स्थानीय दुकानदार पूर्व प्रधान अरुण शर्मा, रतन शर्मा, विक्रम सूद, विक्रांत कालिया, बलराम कालिया, उमेश शर्मा, तिलक राज कालिया, धर्मपाल, राजेश कालिया सहित अन्य दुकानदारों ने बताया कि सीवरेज की खुदाई को एक महीने से ज्यादा का समय हो गया है।

संबंधित विभाग अभी तक मेन मार्ग की मरम्मत नहीं कर पाया है। नंगे पांव माता के दर्शन करने पहुंचने वाले श्रद्धालु जख्मी हो रहे हैं और श्रद्धालु मंदिर प्रशासन की कुव्यवस्था को कोस रहे हैं। इन दुकानदारों ने संबंधित विभाग से शीघ्र उक्त मार्ग पर संगमरमर बिछाने की मांग की है। उधर, इस बारे में संबंधित विभाग के कनिष्ठ अभियंता विपन कपाटिया ने बताया कि सीवरेज की मेन पाइप डाल दी गई है। नवरात्र की वजह से काम बंद किया गया था। 22 अप्रैल को नवरात्र खत्म हो रहे है। शीघ्र काम शुरू कर दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App