यहां पुरानी बस से तैयार होगा खूबसूरत शौचालय

By: Apr 2nd, 2021 12:12 am

सैलानियों को मिलेगी जल्द मोबाइल टायलट की सुविधा, डीसी लाहुल ने तैयार किया खाका

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — केलांग
कहते हंै अगर कुछ कहने का जब्बा हो तो इनसान सब कुछ कर लेता है। ऐसा ही जज्बा यहां जिला लाहुल-स्पीति के उपायुक्त पंकज रॉय में देखने को मिल रहा है। जी हां, हाल ही में प्रदेश के सबसे लंबे 75 दिन तक चलने वाले स्नो फेस्टिबल को शून्य बजट में मनाने के बाद जिला लाहूल-स्पीति में प्रशासन अब आने वाले पर्यटन सीजन को लेकर सर्तक हो गया है। आए दिन उपायुक्त अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी के जहां सुझाव लेते हैं, वहीं जो खाका उन्होंने लाहुल-स्पीति के लिए तैयार किया है। वह भी कहीं न कहीं काबिले तारिफ ही होगा। रोहतांग टनल बनने के बाद से यहां लोगों सहित बाहरी राज्यों से आ रहे सैलानियों को सबसे अधिक दिक्कत शौचालय न होने के चलते झेलनी पड़ थी। ऐसे में शौचालय की दिक्कत आने वाले कुछ समय में हमेशा के लिए अब खत्म होने वाली है। क्योंकि उपायुक्त की पहल ही कहा है कि कि पुरानी बस जो अब सड़क पर दौड़ नहीं सकती, उसका इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है। वह आने वाले कुछ दिनों में जिला लाहुल में जरूर देखने को मिलेगा, जब एक पुरानी बस को बहुत ही खूबसूरत तरीके से मोडिफाई कर शौचालय बनाया दिया जाएगा, जिस पर कार्य शुरू हो चुका है।

मोबाइल शौचालय पुरानी बस का तैयार होते ही इसे सिस्सु में स्थापित किया जाएगा। क्योंकि यहां पर सबसे अधिक सैलानी पहुंचते हैं। ऐसे में शौचालाय की सुविधा मिलने से अब आने वाले समय में रास्ते पर भी कहीं गंदगी का आलम नहीं रहेगा। यही नहीं, कूड़ेदान की व्यवस्था को लेकर भी बताया जा रहा है कि उपायुक्त लाहुल-स्पीति पंकज रॉय बेहतर कार्य करने जा रहे हैं, जो खाका उन्होंने लाहुल के लिए पर्यटन के उद्देश्य से तैयार किया है, उसे धरातल पर उतारने को लेकर कार्य भी शुरू कर दिया गया है। वहीं, जिस तरह से पुरानी बस को खूबसूरत तरीके से मोडिफाई कर मोबाइल शौचालय बनाया जाएगा। शायद ही कहीं ऐसा अभी तक किया गया हो। पुरानी बस से तैयार मोबाइल शौचालय भी आने वाले समय में लाहुल में किसी आकर्षण से कम नहीं होगी। वहीं, अन्य जिला व राज्यों से लिए भी मॉडल बन सकती है। उपायुक्त लाहुल-स्पीति पंकज रॉय का कहना है कि जल्द ही मोबाइल शौचालय सिस्सु में स्थापित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुरानी बस जो काफी पुरानी हो चुकी थी, उसे मोबाइल शौचालय बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले कुछ दिनों में सैलानियों सहित स्थानीय लोगों को शौचालय की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी। इसी के साथ जिले में पर्यटन को लेकर अन्य कार्यों में भी तेजी लाई जा रही है, ताकि आने वाले पर्यटन सीजन में सैलानी जब लाहुल घूमने के लिए पहुंचे तो उन्हें किसी तरह की दिक्कत किसी भी तरह की सुविधा न मिलने पर न झेलनी पड़े।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App