लॉकडाउन मांगेंगे मंत्री सुखराम चौधरी

By: Apr 21st, 2021 12:11 am

पांवटा साहिब में समीक्षा बैठक के दौरान किया खुलासा, अफसरों से मांगे सुझाव

कार्यालय संवाददाता-पांवटा साहिब
पांवटा साहिब में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने पांवटा साहिब एसडीएम कार्यालय में प्रशासनिक अधिकारियों व पार्षदों के साथ बैठक कर रणनीति तैयार की। साथ ही सभी अधिकारियों से सुझाव भी लिए गए। इस दौरान एसडीएम नाहन रजनेश व डीएसपी पांवटा वीर बहादुर भी उपस्थित रहे। मंगलवार को पांवटा साहिब एसडीएम कार्यालय में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी की अध्यक्षता में प्रशासन व विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की गई, जिसमें कोरोना से निपटने के लिए रणनीति तैयार की गई। ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए बताया कि सभी को कोरोना की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक करना होगा।

ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा कि प्रदेश की होने वाली कैबिनेट बैठक में प्रदेश में दो दिन का लॉकडाउन लगाने की मांग उठाई जाएगी। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि बैरियर पर सख्ती बरती जाए। साथ ही कहा कि पांवटा साहिब शहर में पुलिस सुबह-शाम फ्लैग मार्च करके लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करें। उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देश दिया कि शहर को सेनेटाइजर करने की व्यवस्था की जाए। इस दौरान एसडीएम रजनेश ने कहा कि जो लोग पॉजिटिव आए हैं तथा होम आइसोलेशन पर हैं, उनसे आशा वर्कर या आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संपर्क करें तथा जरूरी सामान उपलब्ध करवाने के लिए प्रशासन को अवगत करवाएं। डीएसपी वीर बहादुर ने कहा कि पांवटा साहिब में 40 प्रतिशत लेबर कुल्हाल से आती है। इसलिए बैरियर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात की जाए, ताकि लोगों की जांच कर ही प्रदेश में प्रवेश कर सकें। वार्ड नंबर-8 के पार्षद डा. रोहताश नागिया ने अपने सुझाव देते हुए कहा कि सिविल अस्पताल में अलग से पांच बैड की व्यवस्था की जाए, जिसमें कोरोना के लक्षण हो उसको वहां पर रखकर कोरोना टेस्ट करने के बाद ही घर भेजा जाए। उन्होंने इस दौरान उनकी दवाई के ट्रायल के लिए ऊर्जा मंत्री को एक पत्र भी दिया। इस दौरान राजपुर के बीएमओ डा. अजय देओल ने कहा कि लोगों को कोरोना वैक्सीन के बारे में जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी लोगों को वैक्सीन लगानी चाहिए। डा. हिमांशु ने कहा कि यदि शहर में दुकानों को दो शिफ्टों में खोला जाए, तो बाजार में भीड़ कम रहेगी। बैठक में बीडीओ गौरव धीमान, ईओ एसएस नेगी, नगर परिषद अध्यक्षा निर्मल कौर, उपाध्यक्ष ओपी कटारिया, पार्षद मधुकर डोगरी, दीपा शर्मा, रविंद्र सिंह, मीनू गुप्ता, राजरानी, राजिंद्र सिंह, रविंद्र खुराना, सीमा देवी, गौरव पाठक, गीता राम आदि मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App