सिरमौर में 148 कोरोना संक्रमित

जिला में 788 हुआ कोरोना के एक्टिव मामलों का आंकड़ा, 55 लोगों ने कोरोना महामारी को दी मात

सूरत पुंडीर – नाहन
सिरमौर जिला में कोरोना का संक्रमण रूकने का नाम नहीं ले रहा है। जिला में मात्र चौबीस घंटे केे भीतर कोरोना पॉजिटिव के 148 मामले सामने आ चुके हैं। जिला के लिए यह एक चेतावनी है कि कोरोना को लेकर किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार देर शाम तक मंगलवार की कोरोना अपडेट जारी नहीं की गई थी, परंतु सोमवार के जो सैंपल जिला के विभिन्न हिस्सों से करीब 532 लोगों के लिए गए थे उनमें से 148 मामले कोरोना पॉजिटिव के आए हैं। इनमें से 134 मामले सोमवार रात को, जबकि 14 मामले मंगलवार को नए सामने आए हैं।

इसके अलावा जिला सिरमौर में सोमवार को 55 लोगों ने कोरोना को मात भी दी है। जिला में यदि कोरोना पॉजिटिव के एक्टिव मामलों की बात की जाए तो मंगलवार शाम तक जिला में कोरोना के एक्टिव मामले बढ़कर 788 हो चुके हैं। गौर हो कि सिरमौर जिला में पिछले करीब 20 दिनों में कोरोना के 600 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। ऐसे में जिला सिरमौर के लोगों को कोरोना को लेकर स्तर्क रहने की आवश्यकता है। उपायुक्त सिरमौर डा. आरके परूथी ने बताया कि सिरमौर जिला में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के चलते जिला के लोगों को कोरोना को लेकर स्तर्क रहना होगा। उन्होंने कहा कि लोग कोरोना से बचने के लिए निर्धारित किए गए नियमों का पालन करें तथा सार्वजनिक स्थानों पर व भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में मास्क के प्रयोग के साथ-साथ सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखें। (एचडीएम)