सीएम आज कोरोना पर करेंगे समीक्षा

By: Apr 18th, 2021 12:10 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो- हमीरपुर
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 18 अप्रैल यानी रविवार को हमीरपुर दौरे पर आ रहे हैं। वे यहां कोविड.19 के जिला में चल रहे वर्तमान हालातों पर समीक्षा बैठक करेंगे। बैठक के बाद मुख्यमंत्री जनसस्याएं भी सुनेंगे। उनका रात्रि ठहराव भी हमीरपुर में होगा। बताते चलें कि प्रदेशभर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के ताजा हालात जानने के लिए पिछले कुछ दिनों से सीएम प्रदेशभर में रिव्यू बैठकें कर रहे हैं।

हमीरपुर की बैठक भी उसी मुहिम का हिस्सा है। इससे पहले सीएम मंडी, कुल्लू, कांगड़ा, चंबा आदि जिलों में भी ऐसी बैठकें कर चुके हैं। ग्रामीण विकासए पंचायतीराजए कृषिए पशुपालन एवं मत्स्य पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर भी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के प्रस्तावित हमीरपुर प्रवास के दौरान उनके साथ रहेंगे। जानकारी अनुसार रविवार दोपहर बाद मुख्यमंत्री बाई रोड ऊना से हमीरपुर आएंगे। वे यहां करीब चार बजे पहुंचेंगे और 5 बजे बचत भवन में कोविड को लेकर रिव्यू मीटिंग करेंगे। रविवार को हमीरपुर के बचत भवन में होने वाली कोविड की समीक्षा बैठक में जिला प्रशासनए स्वास्थ्य महकमे और विभिन्न विभागों के अधिकारियों सहित जिला परिषद के सदस्यए व्यापार मंडल स्थानीय निकाय और समाजिक संस्थाओं के लोग भी मौजूद रहेंगे। बताते हैं कि जिला हमीरपुर में जिस रफ्तार से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं उसके कारण और उनकी रोकथाम के लिए सभी से चर्चा कर सुझाव लिए जाएंगे। मीटिंग के बाद मुख्यमंत्री जनसमस्याएं भी सुनेंगे। उनका रात्रि ठहराव सर्किट हाउस में होगा। 19 अप्रैल को सुबह लगभग साढ़े नौ बजे मुख्यमंत्री चौपर से शिमला लौट जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App