सीरीनगर में 120 साल पुराने भवन पर चलेगा हथौड़ा

By: Apr 22nd, 2021 12:02 am

स्टाफ रिपोर्टर-कंडाघाट
कंडाघाट के सीरीनगर स्थित दो मंजिला भवन जिसे पटियाला के राजा भूपेंद्र सिंह ने अपने कार्यकाल में बनाया उसे पर अब हथौड़ा चलेगा। लगभग 120 वर्षों से खड़ी इस भवन की दीवार आज भी नहीं टूटी है ये दीवारें वैसे की वैसे खड़ी है। इस भवन को गिराने को लेकर मंगलवार को मिनी सचिवालय में तहसीलदार कंडाघाट के कार्यालय में बोली रखी गई थी। इस बोली के लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा टीम गठित की थी। इस टीम के अध्यक्ष तहसीलदार कंडाघाट अमन राणा थे, जबकि इस टीम में लोक निर्माण विभाग कंडाघाट के एसडीओ शुभम अग्रवाल, जेई राजेश व काननूगो ध्यान सिंह शामिल थे। मंगलवार को पुरानी तहसील को गिराने को लेकर बोली साढ़े ग्यारह बजे शुरू की गई। कमेटी द्वारा बोलीदाताओं को पहले ही सूचित कर दिया गया कि जिसकी बोली सबसे अधिक होगी । पूरे भवन को 60 दिनों के भीतर समतल करना होगा। बोली 50 हजार से शुरू की गई। करीब एक घंटे तक बोली लगाने की प्रक्रिया चली। इस दौरान तरसेम भारती द्वारा अंतिम बोली नौ लाख 52 हजार लगाई गई।

इस दौरान उपस्थित अन्य बोलीदाताओं में से इसके विरुद्ध बोली नहीं बोली और कमेटी द्वारा तरसेम भारती को नौ लाख 52 हजार पर यह बोली दे दी गई। पटियाला के राजा भूपेंद्र सिंह ने जब यह भवन अपने कार्यकाल में बनाया था तब इस भवन का नाम सरदानी लाइन रखा गया था। उसके बाद इस भवन में राजा अपने सैनिकों को रखा करता था। जैसे-जैसे समय बदलता गया वैसे-वैसे इस भवन को तहसील के रूप में प्रयोग करने लगें। इस भवन में तहसील के अलावा कोर्ट व तहसील में काम करने वाले कर्मचारियों को रहने के लिए आवास के रूप में प्रयोग करने लगें। लंबे अरसे तक इस भवन में कोट व तहसील कार्यालय रखा। जब कंडाघाट में मिनी सचिवालय बनाया गया। उसके बाद इस तहसील भवन को छोड़ दिया गया। इस स्थान पर इंडोर स्टेडियम व खिलाडिय़ों के रहने के लिए आवास बनाने का प्रोपोजल है। अमन राणा तहसीलदार कंडाघाट ने बताया कि मंगलवार को पुराने तहसील कंडाघाट के भवन को गिराने को लेकर बोली का आयोजन किया था। इसमें 16 बोलीदाताओं ने भाग लिया। यह बोली नौ लाख 52 हजार में गई। यह बोली तरसेम भारती द्वारा बोली गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App