हेल्पलाइन नंबर जारी

हमीरपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कोरोना महामारी के बढ़ रहे मामलों के चलते लिया फैसला, लोगों को मिलेगा फायदा

कार्यालय संवाददाता- हमीरपुर
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हमीरपुर ने कोरोना महामारी में हेल्पलाइन नंबर लोगों की सहायता के लिए जारी किए हैं। जिला संयोजक अनिल ठाकुर ने कहा कि विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही छात्र हितों के साथ-साथ समाज एवं राष्ट्र के हित के लिए कार्य करने वाला विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। जब संपूर्ण विश्व करुणा जैसी भयानक महामारी के बीच लॉकडाउन के दौर से गुजर रहा था। तब भी विद्यार्थी परिषद ने हेल्पलाइन नंबर जारी करके लोगों की सहायता करने का प्रयास किया था। विद्यार्थी परिषद ने अपने हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से लोगों तक राशन तथा अन्य सहायता पहुंचाने का कार्य किया तथा अनेक प्रकार के कोरोना के प्रति जागरूक करने के कार्यक्रम भी चलाए। जैसे की मास्क वितरणए, राशन वितरण या अन्य प्रकार की जितनी भी सहायता हुई विद्यार्थी परिषद एक सामाजिक संगठन की भूमिका में समाज सेवा में लॉकडाउन में लोगों की सहायता करता रहा है।

चाहे जिले के अंदर फंसे हुए छात्रों को उनके घर तक पहुंचाने की बात हो या फिर जो भी समस्याएं छात्रों को सामने आई उनका समाधान हो। अनेक कार्य विद्यार्थी परिषद ने किए। अभी हम वर्तमान समय की बात करें तो फिर से कोरोना के मामले प्रदेश और देश में बढ़े हैं। एक बार फिर से विद्यार्थी परिषद ने समाज के लिए कार्य करने का संकल्प लेते हुए जिला हमीरपुर में विद्यार्थी परिषद ने हेल्पलाइन नंबर फिर से जारी किए हैं। इन नंबरों पर कोई भी व्यक्ति अपनी समस्या तो बता कर सहायता ले सकता है। विद्यार्थी परिषद ने जिला भर के विभिन्न स्थानों में यह नंबर जारी किए हैं, ताकि संकट की इस घड़ी में समाज में किसी भी व्यक्ति को कोई समस्या आए, तो विद्यार्थी परिषद को संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान या सहायता विद्यार्थी परिषद से ले सकता है।

मदद के लिए इन नंबर पर करें संपर्क

जिला संयोजक अनिल ठाकुर ने कहा कि उन्हें किसी भी प्रकार की सहायता की आवश्यकता हो, तो हमीरपुर में अवनीश शुक्ला के मोबाइल नंबर 8219711290, निशांत शर्मा 8894315752, नादौन में निशांत कौशल 8580726564, भोरंज में अरविंद ठाकुुर 7018497901, बड़सर में अभिषेक 8278781990, धनेटा में आशीष ठाकुर 9882799590, चकमोह में शिव कुमार 8351933969, संधोल में अनिल 9882816284 और सुजानपुर में सूरज के मोबाइल नंबर 7018253309 पर संपर्क कर सकते हैं। विद्यार्थी परिषद के इन सभी नंबरों पर कोई भी व्यक्ति कॉल कर सहायता ले सकता है।