पंजाब में 22.22 लाख को लगी वैक्सीन

By: Apr 20th, 2021 12:02 am

चंडीगढ़, 19 अप्रैल (ब्यूरो)

कोरोना वैक्सीन को लेकर भले ही लोगों में अभी भी भ्रम की स्थिति बनी हुई हो। बड़ी संख्या में लोग अभी भी वैक्सीनेशन करवाने से डर रहे हैं, वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। पंजाब में अभी तक 22 लाख 22 हजार 299 लोगों को कोरोना वैक्सीन लग चुकी है। इसमें से 2.17 लाख लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। पंजाब में वैक्सीन लगवाने के बाद अभी तक मात्र 26 लोगों को ही कोरोना हुआ है। इसके औसत की गणना करना भी मुश्किल है, क्योंकि इसका औसत .00001 के करीब बनता है। महत्त्वपूर्ण बात यह है कि राज्य में अभी तक कोई भी ऐसा केस नहीं आया है, जिसने कोरोना वैक्सीन लगाई हो और उसके बाद उसकी मौत हुई हो, जबकि राज्य में अभी तक कोरोना की वजह से 7902 लोगों की मौत हो चुकी है। भले ही वैक्सीन लगाने के बाद पॉजिटिविटी की दर न के बराबर हो, लेकिन इसके बावजूद लोगों में वैक्सीन लगवाने को लेकर हिचक अभी भी दिख रही है।

कोरोना को लेकर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा बनाई गई सलाहकार कमेटी के चेयरमैन डा. केके तलवाड़ कहते हैं कि वैक्सीन सुरक्षित है। वैक्सीन लगवाने के बाद पॉजिटिविटी की दर न के बराबर ही है। अभी तक वैक्सीन को लेकर राज्य में कोई भी नेगेटिव प्रभाव दिखाई नहीं दिया है। इसके बावजूद लोग मानने को राजी नहीं है। डा. तलवाड़ कहते हैं कि वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। इसे लेकर किसी भी प्रकार का कोई भी भ्रम नहीं होना चाहिए। स्वास्थ्य विभाग एक तरफ वैक्सीन को सुरक्षित बता रहा है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए हैं कि इस उम्र के लोगों को प्रोत्साहित किया जाए कि वे वैक्सीन जल्द से जल्द लगवाएं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App