342 चालान काट वसूले पौने दो लाख

By: Apr 21st, 2021 12:02 am

यमुनानगर में मास्क न पहनने पर कार्रवाई, कोरोना हराने को लोगों से मांगा सहयोग

यमुनानगर, 20 अप्रैल (रविंद्र पुंज)

पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने अपने प्रवक्ता चमकौर सिंह के माध्यम से बताया कि जिला पुलिस ने मास्क न पहनने के कारण सोमवार को 342 लोगों का चालान कर एक लाख 71 हजार रुपए जुर्माना किया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस महामारी से केवल जागरूकता ही बचा सकती है और यदि हम इस महामारी के प्रति समय रहते जागरूक नहीं होंगे तो यह महामारी हमें अपनी चपेट में ले सकती है। इसलिए हम ऐसा करके अपने साथ-साथ दूसरों की जान को भी खतरे में डाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस महामारी से लोगों को बचाने और इस महामारी को हराने के लिए प्रशासन का सहयोग करें।

इसके साथ-साथ सामाजिक संस्थाएं, स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस विभाग के अधिकारी व कर्मचारी, सफाई कर्मी के साथ-साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भी काम कर रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे इस महामारी के प्रति जागरूक रहें और दूसरे लोगों को भी जागरूक करें। उन्होंने कहा कि हम सभी का यह कत्र्तव्य बनता है कि सरकार द्वारा जो हिदायतें इस महामारी से बचने के लिए जारी की गई हैं, उनका पालन करें, ताकि इस महामारी पर काबू पाया जा सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App