मंडियों में पहुंचा 3745 क्विंटल हरा मटर

By: Apr 21st, 2021 12:15 am

मौसम की चुनौतियों से लड़ते हरे मटर की आवक हुई तेज, देश भर की मंडियों में पहुंचाई जा रही फसल

हीरा लाल ठाकुर – भुंतर
पिछले एक माह से सुहावने बने मौसम के बीच कुल्लू के किसानों का 3745 क्विंटल हरा मटर मार्केट में पहुंचा है। शुरुआती दौर में मौसम की चुनौतियों से जूझने के बाद देश भर में अलग स्थान बनाने वाली इस फसल की पैदावार अब बढ़ रही है और मार्केट में हरियाली इससे आ रही है। अपने अनोखे स्वाद के लिए मशहूर जिला के हर मटर को मार्केट में पहुंचाने का कार्य निचले इलाकों के बाद मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में भी आरंभ हो गया है। लिहाजा, आने वाले दिनों में जिला की मंडियां पूरी तरह से मटर से सराबोर होने वाली है। हरे मटर को मार्केट में आते ही स्थानीय के अलावा बाहरी राज्यों के कारोबारी तक हाथों-हाथ खरीदने लगे हैं और शुरुआत में 30 रुपए में बिकने वाली फसल 55 रुपए तक के अधिकतम दाम भी छू चुकी है। चार माह के विराम के बाद कुल्लू की लोकल सब्जियां मार्केट में आने लगी हैं, लेकिन कोरोना की चुनौती भी मौसम के साथ फिर से बढ़ती दिख रही है।

मार्केट समिति कुल्लू के अधिकारियों से जानकारी के अनुसार इस सीजन में अभी तक मटर की 3745 क्विंटल फसल मार्केट में पहुंची है। सबसे ज्यादा फसल जिला की भुंतर मंडी में पहुंची है। यहां पर इस सीजन के दौरान अभी तक करीब 3000 क्विंटल मटर की फसल किसानों की पहुंची है। इसके अलावा कुल्लू मंडी और बंजार में भी मटर पहुंचने लगा है। हालांकि कुल्लू की गड़सा, हुरला, बजौरा और अन्य इलाकों की कुछ फसल टकोली सब्जी मंडी में भी पहुंची है। स्थानीय मटर और अन्य सब्जियों के बाजार में आने के बाद अब कुल्लूवासियों को स्वादिष्ट और गुणकारी हरी सब्जियों के लिए बाहरी राज्यों पर अब निर्भर रहना नहीं पड़ेगा। मार्केट सूत्रों के अनुसार गुणवत्ता के मामले में देश भर के मटर को टक्कर देने वाला जिला का स्वादिष्ट हरा मटर पिछले करीब एक माह से मार्केट में पहुंच रहा है। जिला कुल्लू में मटर रबी की सबसे अहम नकदी फसल है और करीब 1500 हैक्टेयर में इसकी खेती होती है। इस फसल से किसानों को 50 करोड़ से अधिक की कमाई हर साल होती है। इस बार जिला के किसानों को करीब 600 क्विंटल से अधिक का बीज कृषि विभाग ने भी उपलब्ध करवाया है। हालांकि मौसमी चुनौतियों के बीच किसानों को चिंता भी सत्ता रही है। वहीं, मार्केट सूत्रों के अनुसार बाहरी कारोबारी मंडियों में आ रहे हैं और वे अब फसल को पंजाब, हरियाणा और दिल्ली सहित अन्य मंडियों में पहुंचा रहे हैं। जिला कुल्लू की कृषि उपज मंडी समिति के सचिव सुशील गुलेरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि 3745 क्विंटल मटर अभी तक जिला की मंडियों में रिकार्ड किया गया है और आने वाले दिनों में इसकी खेफ और ज्यादा पहुंचने वाली है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App