चंडीगढ़ में कोरोना के 398 नए मरीज; बढ़ता जा रहा वायरस का खतरा, तीन ने गंवाई जान

By: Apr 11th, 2021 12:08 am

शहर में लगातार बढ़ता जा रहा वायरस का खतरा, तीन ने गंवाई जान

चंडीगढ़, 10 अप्रैल (ब्यूरो)

चंडीगढ़ शहर में पिछले कुछ दिनों से लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। शहर में शनिवार को विभिन्न स्थानों पर 3 हजार 115 संदिग्ध मरीजों की जांच की गइ, जिसमें से 398 नए मरीज मिले हैं, जबकि तीन लोगों की मौत हो गई है। शहर के सेक्टर.7 में 15ए सेक्टर.15 में 16ए सेक्टर.18ए27ए46ए51 में 11.11 नए मरीज आए है। सेक्टर.38 में 17ए सेक्टर.41 और सेक्टर.45 में 13.13 नए संक्रमित मरीज सामने आए है। इसके अलावा मनीमाजरा में 18 मरीज मिले है। शहर में आज तक 30 हजार 341 पॉजिटिव मरीज मिल चुके है जिसमें से 26 हजार 680 मरीज ठीक हो चुके है।

शहर में आज तक 3 हजार 265 एक्टिव मरीज है। शहर में संक्रमित 398 मरीजों की मौत हो चुकी है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मरीजों को देखते हुए कोविड सेंटरों को फिर से खोला जा रहा है और स्कूलों को 30 अप्रैल तक बंद कर दिया गया है। प्रशासन की ओर से लोगों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग रखने के लिए बोला जा रहा है। प्रशासन की ओर से रात का कफ्र्यू लगाया गया हैए अब अगले महीने वॉर रूम की मीटिंग में शहर में लगने वाली सब्जी मंडियों को लेकर चर्चा कर इस पर फैसला लिया जाएगा। सब्जी मंडियों में काफी संख्या में लोग सब्जी लेने के लिए आते है और सोशल डिस्टेंसिंग रखी नहीं जा रही है। इस कारण प्रशासन की ओर से कोरोना संक्रमण पर रोक लगाने के लिए कई तरह के प्रयास किए जा रहे हं।

पिछले 5 दिन में ये रहे हालात
पांच अप्रैल को शहर में 285 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई और एक संक्रमित की मौत हुई।
छह अप्रैल को शहर में 319 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई और 2 संक्रमितों की मौत हुई।
सात अप्रैल को शहर में 399 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई और 2 मरीजों की मौत हुई।
आठ अप्रैल को शहर में 324 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई और 1 मरीज की मौत हुई।
नौ अप्रैल को शहर में 422 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई और 4 मरीजों की मौत हुई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App