400 ग्राम चरस, 206 ग्राम अफीम बरामद

By: Apr 20th, 2021 12:16 am

स्टेट नारकोटिक्स टीम ने पकड़े दो नशा तस्कर, खाकी को मिली थी गुप्त सूचना

कार्यालय संवाददाता- पांवटा साहिब
सोमवार देर शाम को एक गुप्त सूचना के आधार पर स्टेट नारकोटिक्स टीम ने उपनिरीक्षक जगजीत सिंह अन्वेषणकर्ता शिमला तथा एसआई योगराज एचएसआई बालक राम, एचएससी जगत सिंह व आरक्षी प्रताप सिंह जब अपनी गाड़ी में कटासन देवी के पास मौजूद थे तो उन्हें सूचना मिली कि कोई व्यक्ति कोलर में नशे का सामान तस्करी करने वाला है। इस दौरान तभी मौके पर उपरोक्त टीम के द्वारा सुखचैनपुर के पास नाका लगाया गया, जहां पर एक मोटरसाइकिल हीरो होंडा (एसपी 17बी-00622) पर दो युवक बैठे हुए थे धौलाकुआं की तरफ से कोलर की ओर जा रहे थे।

इस दौरान टीम ने मोटरसाइकिल को जांच के लिए रोका। जांच के दौरान राकेश कुमार पुत्र देवराज निवासी बेहड़ेवाला तथा हरिकेश पुत्र लाल चंद निवासी पड़दूनी के पास से लगभग 400 ग्राम चरस व 206 ग्राम अफीम बरामद की। जिसके बाद माजरा पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। हैड-कांस्टेबल अनिल कुमार के द्वारा इस मामले की छानबीन की जा रही है। उधर, इस मामले की डीएसपी वीर बहादुर ने पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि स्टेट नारकोटिक्स टीम के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर दो युवकों को नशे के सामान के साथ गिरफ्तार किया है तथा माजरा थाने में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App