जौड़े अंब में 50 विद्यार्थियों का दाखिला

By: Apr 9th, 2021 12:55 am

स्कूल में बच्चों को दाखिल करवाने के लिए अध्यापकों ने चलाया अभियान

निजी संवाददाता-बड़सर
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जौड़े अंब के समस्त अध्यापकों ने छोटे-छोटे समूहों में सरकारी पाठशाला में बच्चों को दाखिल करवाने, परीक्षा पर चर्चा में भाग लेने के लिए अभिभावकों व बच्चों को जागृत करने के उद्देश्य से एक अभियान चलाया। यह अभियान प्रधानाचार्य दविंद्र सिंह की अध्यक्षता व उपप्रधानाचार्य नरदेव सिंह की देखरेख में चलाया जा रहा है। इस अभियान के माध्यम से आस-पास के दस गांवों में पाठशाला के अध्यापकों ने बच्चों के घर जाकर उनका दाखिला प्रक्रिया को पूरा किया। प्रथम दिवस इस अभियान के तहत लगभग 50 विद्यार्थियों को विभिन्न कक्षाओं में दाखिल किया गया। अभियान की शुरुआत प्रधानाचार्य दविंद्र सिंह नें हरी झंडी दिखाकर की। इस मौके पर उन्होंने समस्त अध्यापकों को सरकारी स्कूल में दाखले, कोरोना से सावधानी के साथ-साथ परीक्षा पर चर्चा हेतु अभिभावकों व बच्चों को जागृत करने के लिए प्रेरित करने के लिए कहा। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जौड़े अंब में पढ़ाई के लिए उचित वातावरण व सुविधाएं भी बच्चों को दाखिला लेने के लिए आकर्षित कर रही हैं। इस अभियान के तहत काफी संख्या में बच्चों ने अपना दाखिला करवाया।

पहले दिन अभियान को सफल बनाने में प्रवक्ता राजनीतिक शास्त्र डा. पवन भारद्वाज, प्रवक्ता जीव विज्ञान विवेक शर्मा, प्रवक्ता हिंदी केवल सिंह, प्रवक्ता गणित सुमन कुमार, प्रवक्ता इतिहास संग्राम, प्रवक्ता अर्थशास्त्र रतन चंद, प्रवक्ता कम्प्यूटर रजनीश, डीपीई राजेश कुमार, विज्ञान अध्यापिका अनिता बन्याल, अध्यापक कृषि धीरज मंडयाल, कला अध्यापक पवन कुमार, शारीरिक शिक्षक सुरिंदर राणा, प्रवक्ता अंग्रेजी सुनीता देवी व सुनीता शर्मा, प्रवक्ता वाणिज्य सुमन कुमारी, अध्यापक अनिता बन्याल, पूनम ज्योती, लता चौहान, सुंदरी देवी, रीना देवी, संतोष कुमारी व कविता शामिल रहे। नरदेव सिंह ने बताया कि ‘आओ ढूंढें सरकारी स्कूल के मोतीÓ अभियान के तहत अगले 11 अप्रैल तक घर -घर जाकर बच्चों व अभिभावकों को प्रोत्साहित करते हुए उनके घर पर ही दाखिला प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा। याद रहे कि पाठशाला में पढ़ाने वाले अध्यापक सुरिंद्र राणा, राजेश कुमार तथा संतोष कुमारी ने अपने बच्चे सरकारी स्कूल में दाखिल करवाए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App