कुठेड़ प्रोजेक्ट के काम में गड़बड़ी का आरोप

By: Apr 21st, 2021 12:18 am

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दी चेतावनी; एक सप्ताह में अनियमिताओं पर कार्रवाई नहीं हुई, तो होगा काम ठप

कार्यालय संवाददाता-भरमौर
युवा कांग्रेस की जिला इकाई नेे रावी नदी पर निर्माणाधीन 240 मैगावाट के कुठेड़ हाइड्रो प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य में कंपनी प्रबंधन द्वारा अनियमिताएं बरतने का आरोप लगाया है। इसको लेकर युवा कांग्रेस जिला चंबा के महासचिव चंद्रमणी कुलेठी की अगवाई में कार्यकर्ताओं ने नायब तहसीलदार होली के माध्यम से मुख्यमंत्री, नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल व वन एवं पर्यावरण मंत्रालय समेत अन्यों को शिकायत भेजकर कार्रवाई की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी है कि अगर एक सप्ताह के भीतर अनियमिताओं पर कार्रवाई नहीं की जाती है तो युवा कांग्रेस परियोजना का कार्य ठप करवा देगी।

इसकी सारी जिम्मेदारी सरकार व कंपनी प्रबंधन की होगी। चंद्रमणी कुलेठी ने कहा कि बेराज साइड पर की ब्लास्टिंग से कुठेड़ गांव में कुछ लोगों के मकानों में दरारें आई है, लेकिन राहत के नाम पर पीडि़तों को कुछ नहीं दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि परियोजना के निर्माण में विस्फोटक सामग्री को साइट्स पर वाहन में रखा जा रहा है, जबकि इसके लिए मैग्जीन का होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि परियोजना की ओर से बनाई गई डंपिंग साइट्स में से कई जगह मलबा रावी में गिर रहा है। टनल के भीतर से निकलने वाला वेस्ट वाटर भी खुले में बहाया जा रहा है। इस मौके पर युवा कांग्रेस के संजय ठाकुर, लेखराज व अनिल कुमार समेत अन्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App