जिला अस्पताल रूपनगर में इंतजाम ओके, रूपनगर पहुंची टीम ने लिया टीकाकरण अभियान का जायजा

रूपनगर, (अभिजीत आहूजा)

कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर भारत सरकार के सेहत मंत्रालय की तरफ से भेजी गई टीम ने जिला अस्पताल रूपनगर में कोरोना मामलों के इलाज और कोरोना टीकाकरण के संबंध में किए गए इंतजामों का जायजा लिया। इस टीम में डा. विनय ज्वाइंट डायरेक्टर एनसीडीसी और डा. दीपिंद्रा राय एडिशनल प्रोफेसर एम्ज, पटना की तरफ से बतौर टीम मेंबर जिला में कोविड मामलों की मौजूदा स्थिति पर सिविल सर्जन रूपनगर डा. दविंदर कुमार ढांडा और समूह प्रोग्राम अफसरों और डाक्टरों से चर्चा की। इस दौरान उनकी तरफ से जिला अस्पताल और परमार अस्पताल के कोविड आइसोलेशन वार्ड और कोविड टीकाकरण सेशन साइटों का दौरा किया गया।

टीम की तरफ से सिविल अस्पताल में किए गए इंतजामों पर तसल्ली प्रकट की गई। सिविल सर्जन डा. ढांडा ने बताया कि टीम की तरफ से दौरे के उपरांत दिए गए सुझावों पर अमल किया जाएगा। इस मौके जिला टीकाकरण अफसर डा. जसकिरनदीप कौर रंधावा, जिला एपिडीमालोजिस्ट डा. सुमित शर्मा, डिप्टी मेडिकल कमिश्नर डा. बलदेव सिंह, एसएमओ सिविल अस्पताल रूपनगर डा. तरसेम सिंह, मेडिकल स्पेशलिस्ट डा. राजीव अग्रवाल, डा. हरलीन कौर, जिला बीसीसी को-आर्डिनेटर सुखजीत कंबोज और सिविल अस्पताल रूपनगर के स्टाफ मैंबर उपस्थित थे।