ब्राजील ने भारत की स्वदेशी वैक्सीन लेने से किया मना, मैन्युफैक्चरिंग मानकों पर उठाए सवाल

By: Apr 2nd, 2021 12:02 am

नई दिल्ली। भारत की देशी कोरोना वैक्सीन कोवैक्सिन को लेने से ब्राजील ने इनकार कर दिया है। ब्राजील के हैल्थ रेगुलेटर ने कोवैक्सीन को आयात करने से इनकार कर दिया है। भारत की देशी कंपनी भारत बायोटक ने इस कोवैक्सिन का निर्माण किया है। ब्राजील ने भारत बायोटेक की वैक्सीन की 20 मिलियन यानी दो करोड़ खुराक का ऑर्डर दिया था। बता दें कि कोरोना वायरस से अमरीका के बाद ब्राजील की हालत सबसे अधिक खराब है। रिपोर्ट के मुताबिक, ब्राजील ने भारत बायोटेक की वैक्सीन तैयार होने में सही मानकों का इस्तेमाल नहीं किए जाने पर सवाल उठाए हैं।

 ब्राजील सरकार की तरफ से जारी गजट में कहा गया है कि दवाइयों के लिए गुड मेन्युफैक्चरिंग प्रैक्टिसेज का पालन नहीं होने की वजह से कोवैक्सीन को रिजेक्ट किया गया है। हालांकि, भारत बायोटेक ने बताया कि जांच के दौरान बताई गईं जरूरतों को पूरा किया जाएगा। वैक्सीन पूर्ति के लिए समयसीमा को लेकर ब्राजील एनआरए के साथ चर्चा जारी है और इसे जल्द ही सुलझा लिया जाएगा। बता दें कि  भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के सहयोग से भारत बायोटेक द्वारा निर्मित कोवैक्सिन को जनवरी में राष्ट्रीय दवा नियामक द्वारा आपातकालीन उपयोग के लिए मंजूरी दी गई थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App