ऑटो-स्कूटी के बाद पेड़ से टकराई कार, ग्रीन सिग्नल पर तेज रफ्तार गाड़ी की टक्कर से एक की मौत, दंपति जख्मी

सेक्टर-70 के ग्रीन सिग्नल पर तेज रफ्तार गाड़ी की टक्कर से एक की मौत, दंपति जख्मी

मोहाली, (निजी संवाददाता)

शहर के सेक्टर-70 लाइट प्वाइंट की बिजली ग्रिड के पास शनिवार सुबह एक तेज रफ्तार होंडा सिटी ने दो वाहनों को जोरदार टक्कर मार दी। होंडा सिटी ने जहां पहले एक ऑटो को अपनी चपेट में लिया, वहीं इसके बाद एक एक्टिवा से भी जा टकराई। होंडा सिटी यहीं नहीं रुकी, दोनों वाहनों से टकराने के बाद वह फिर पेड़ से जा टकराई। टक्कर के बाद होंडा सिटी सवार कार छोड़ मौके से भाग निकले। कार आगे से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है। उधर, टक्कर लगने के बाद ऑटो की हालत भी खस्ता हो गई, चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे सिविल अस्पताल मोहाली में इलाज के लिए लाया गया। गंभीर हालत को देखते हुए डाक्टरों ने उसे जीएमसीएच सेक्टर-32 चंडीगढ़ रैफर कर दिया, जहां उसकी मौत हो गई।

इसके अलावा हादसे में एक्टिवा सवार दंपति भी बुरी तरह घायल है, जिसका चंडीगढ़ के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। जिस समय यह हादसा हुआ, उस समय सभी वाहन लाइट प्वाइंट पर ग्रीन लाइट का इंतजार कर रहे थे। तभी पीछे से तेज रफ्तार होंडा सिटी ने इन्हें टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक लाइट प्वाइंट पर ग्रीन सिग्नल होने का इंतजार हो रहा था तभी अचानक से एक तेज रफ्तार होंडा सिटी आई और पहले ऑटो को टक्कर मारी और फिर स्कूटी को, इसके बाद वह पेड़ से टकरा गई। उधर, मोहाली पुलिस का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।